हर रोल में हिट हैं IAS सुहास एल वाई, पैरालंपिक में सिल्वर जीतकर रचा इतिहास, जानें कहां से की है पढ़ाई

पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुष पैरा बैडमिंटन एकल SL4 स्पर्धा में IAS सुहास एल वाई ने जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है। मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटगरी में सुहास यथिराज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। IAS सुहास एलवाई जिस को मल्टी टैलेंटेड कहना गलत नहीं होगा। जहां उनका नाम देश के सबसे तेजतर्रार IAS में शामिल है वहीं पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में सुहास ने कई बार भारत का नाम रौशन किया है। आइए जानते हैं IAS Suhas ने कहां से पढ़ाई की है।

पेरिस पैरालंपिक 2024
01 / 07

पेरिस पैरालंपिक 2024

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स एक के बाद एक मेडल जीत रहे हैं। इस लिस्ट में अब एक नाम IAS सुहास एलवाई का जुड़ गया है। भारतीय बैडमिंटन स्टार सुहास एल यतिराज ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटगरी में सिल्वर जीता है। अब उनकी नजर गोल्ड पर है।

लगातार दूसरी जीत
02 / 07

लगातार दूसरी जीत

आईएएस सुहास एलवाई की पैरालंपिक में ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले साल 2020 पैरालंपिक में भी सुहास यतिराज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। ऐसे में वह अब पैरालंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाले भारत के पहले बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं।

कर्नाटक के रहने वाले
03 / 07

कर्नाटक के रहने वाले

IAS सुहास एलवाई का जन्म कर्नाटक के शिमोगा में हुआ। जन्म के समय से ही उनके पैर में दिक्कत रही है। इसके बावजूद सुहास बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सुरथकल (NIT Surathkal) से इंजीनियरिंग की है।

कंप्यूटर इंजीनियरिंग
04 / 07

कंप्यूटर इंजीनियरिंग

सुहास एलवाई ने एनआईटी सुरथकल से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने बीटेक की डिग्री डिस्टिंक्शन के साथ पूरी की है। इस दौरान उनके पिता का निधन हो गया। तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए सुहास ने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

UPSC में सफलता
05 / 07

UPSC में सफलता

सुहास को सिविल सर्विस 2007 की परीक्षा में सफलता हासिल हुई। उन्हें इस एग्जाम में 382वीं रैंक प्राप्त हुआ और उनका चयन IAS सर्विस के लिए हुआ। सुहास एल वाई उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य कर चुके हैं।

पत्नी ऋतु एडीएम पद पर तैनात
06 / 07

पत्नी ऋतु एडीएम पद पर तैनात

सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु सुहास का जन्म लखनऊ में हुआ है। ऋतु सुहास पीसीएस परीक्षा क्रैक कर चुकी हैं। वो मथुरा, आगरा, हाथरस, सोनभद्र और गाजियाबाद जैसे जिलों में अहम पद पर तैनात रह चुकी हैं।

जीता मिसेज इंडिया का खिताब
07 / 07

जीता मिसेज इंडिया का खिताब

IAS सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु सुहास काफी टैलेंटेड हैं। ऋतु 2019 में मुंबई में हुई मिसेज इंडिया-2019 प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। ऋतु ने कॉस्ट्यूम व सवाल-जवाब राउंड में सबसे शानदार प्रदर्शन किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited