हर रोल में हिट हैं IAS सुहास एल वाई, पैरालंपिक में सिल्वर जीतकर रचा इतिहास, जानें कहां से की है पढ़ाई

पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुष पैरा बैडमिंटन एकल SL4 स्पर्धा में IAS सुहास एल वाई ने जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है। मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटगरी में सुहास यथिराज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। IAS सुहास एलवाई जिस को मल्टी टैलेंटेड कहना गलत नहीं होगा। जहां उनका नाम देश के सबसे तेजतर्रार IAS में शामिल है वहीं पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में सुहास ने कई बार भारत का नाम रौशन किया है। आइए जानते हैं IAS Suhas ने कहां से पढ़ाई की है।

01 / 07
Share

पेरिस पैरालंपिक 2024

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स एक के बाद एक मेडल जीत रहे हैं। इस लिस्ट में अब एक नाम IAS सुहास एलवाई का जुड़ गया है। भारतीय बैडमिंटन स्टार सुहास एल यतिराज ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटगरी में सिल्वर जीता है। अब उनकी नजर गोल्ड पर है।

02 / 07
Share

लगातार दूसरी जीत

आईएएस सुहास एलवाई की पैरालंपिक में ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले साल 2020 पैरालंपिक में भी सुहास यतिराज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। ऐसे में वह अब पैरालंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाले भारत के पहले बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं।

03 / 07
Share

कर्नाटक के रहने वाले

IAS सुहास एलवाई का जन्म कर्नाटक के शिमोगा में हुआ। जन्म के समय से ही उनके पैर में दिक्कत रही है। इसके बावजूद सुहास बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सुरथकल (NIT Surathkal) से इंजीनियरिंग की है।

04 / 07
Share

कंप्यूटर इंजीनियरिंग

सुहास एलवाई ने एनआईटी सुरथकल से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने बीटेक की डिग्री डिस्टिंक्शन के साथ पूरी की है। इस दौरान उनके पिता का निधन हो गया। तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए सुहास ने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

05 / 07
Share

UPSC में सफलता

सुहास को सिविल सर्विस 2007 की परीक्षा में सफलता हासिल हुई। उन्हें इस एग्जाम में 382वीं रैंक प्राप्त हुआ और उनका चयन IAS सर्विस के लिए हुआ। सुहास एल वाई उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य कर चुके हैं।

06 / 07
Share

पत्नी ऋतु एडीएम पद पर तैनात

सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु सुहास का जन्म लखनऊ में हुआ है। ऋतु सुहास पीसीएस परीक्षा क्रैक कर चुकी हैं। वो मथुरा, आगरा, हाथरस, सोनभद्र और गाजियाबाद जैसे जिलों में अहम पद पर तैनात रह चुकी हैं।

07 / 07
Share

जीता मिसेज इंडिया का खिताब

IAS सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु सुहास काफी टैलेंटेड हैं। ऋतु 2019 में मुंबई में हुई मिसेज इंडिया-2019 प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। ऋतु ने कॉस्ट्यूम व सवाल-जवाब राउंड में सबसे शानदार प्रदर्शन किया था।