पापा मैं दान करने की चीज नहीं... UPSC Rank 23 लाकर IAS बनीं तपस्या की कहानी

सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करने वाले हर छात्र की कहानी लाखों युवाओं के प्रेरित करने वाली होती है। ऐसी ही कहानी है IAS ऑफिसर तपस्या परिहार की। IAS तपस्या का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में तब आया था जब उन्होंने अपनी ही शादी में एक ऐसी बात कह दी थी जिसकी सराहना हर तरफ होने लगी। आईए IAS तपस्या परिहार की कहानी को करीब से जानते हैं।

01 / 06
Share

IAS तपस्या परिहार

तपस्या परिहार यूपीएससी सिविल सर्विस साल 2017 बैच की IAS ऑफिसर हैं। उन्होंने UPSC एग्जाम रैंक 23 से क्रैक किया था। वो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला में पोस्टेड हैं।

02 / 06
Share

एमपी की रहने वाली

तपस्या परिहार मूलरूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोवा गांव की रहने वाली हैं। वो एक बेहद साधारण परिवार से आती हैं। तपस्या परिहार के पिता विश्वास परिहार एक किसान हैं।

03 / 06
Share

IAकेंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई

शुरू से पढ़ाई में अव्वल तपस्या परिहार ने अपनी स्कूली पढ़ाई नरसिंहपुर के केंद्रीय विद्यालय से की है। इसके बाद उन्होंने वकालत की पढ़ाई करने का मन बनाया। इसके लिए वो पुणे के इंडिया लॉ सोसाइटी लॉ स्कूल से LLB की डिग्री हासिल की है।

04 / 06
Share

यूपीएससी करने का मन

लॉ की पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया। पहले प्रयास में कोचिंग लेने के बाद भी वे असफल रहीं। इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान दिया और नोट्स बनाए।

05 / 06
Share

ऐसे मिली सफलता

तपस्या ने अपनी तैयारी को और बेहतर करके दूसरी बार परीक्षा दी। इस बार उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा रैंक 23 के साथ क्रैक कर ली। उनका चयन IAS ऑफिसर पद पर हुआ।

06 / 06
Share

IFS गर्वित से शादी

तपस्या ने दिसंबर 2021 में आईएफ़एस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की थी। शादी के दौरान उन्होंने कन्यादान की रस्म से इनकार कर दिया था। उन्होंने अपने पिता से कहा कि मैं कोई दान करने की चीज नहीं हुं। तपस्या के इस कदम की काफी सराहना की गई।