बैकबेंचर तृप्ति ने IAS बनकर रचा इतिहास, बिना कोचिंग UPSC पास

कहते हैं स्कूल-कॉलेज में बैकबेंचर रहने वाले छात्र करियर में भी पीछे रह जाते हैं। लेकिन IAS तृप्ति कलहंस की कहानी इससे बिलकुल विपरित है। स्कूल कॉलेज में बैकबेंचर रहने वाली तृप्ति ने यूपीएससी एग्जाम को शानदार रैंक से क्रैक करके इतिहास रच दिया है। आईए तृप्ति के करियर पर एक नजर डालते हैं।

IAS तृप्ति कलहंस
01 / 06

IAS तृप्ति कलहंस

IAS तृप्ति कलहंस ने यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 की परीक्षा को रैंक 199 से क्रैक किया है। उनका चयन EWS कैटेगरी में IAS सर्विस के लिए हुआ है। तृप्ति कलंहस के पढ़ाई करने का तरीका बड़ा शानदार रहा है।

गोंडा की रहने वाली
02 / 06

गोंडा की रहने वाली

IAS तृप्ति कलहंस मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की रहने वाली हैं। तृप्ति एक बेहद साधारण परिवार से आती हैं। उनके परिवार में माता-पिता और उनका छोटा भाई है।

दिल्ली से पढ़ाई
03 / 06

दिल्ली से पढ़ाई

तृप्ति की स्कूलिंग फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंडा में हुई है। स्कूलिंग खत्म होने के बाद वो दिल्ली आ गईं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज उन्होंने ग्रेजुएशन किया है।

बैकबेंचर स्टूडेंट
04 / 06

बैकबेंचर स्टूडेंट

तृप्ति कलहंस बताती हैं कि वो स्कूल से लेकर कॉलेज तक एक बैकबेंचर ही रही हैं। स्कूल में बैकबेंचर होते हुए उन्होंने 12वीं में पूरे स्कूल में टॉप किया था। वो कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ मस्ती में भी आगे थीं।

यूपीएससी की तैयारी
05 / 06

यूपीएससी की तैयारी

तृप्ति ने कॉलेज खत्म होने के बाद ही सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की। वो कॉलेज के बाद अपने होम टाउन वापस आ गईं। घर पर रहकर उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी की। हालांकि, उन्हें शुरुआत के चार प्रयास में असफलता हासिल हुई।

शानदार रैंक से मिली सफलता
06 / 06

शानदार रैंक से मिली सफलता

यूपीएससी सिविल सर्विस में लगातार चार प्रयास में असफलत होने के बाद भी तृप्ति ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने स्टडी मैटेरियल घर पर मंगाकर ही तैयारी की और उन्हें 5वें प्रयास में सफलता हासिल हुई। उन्हें रैंक 199 मिला और वो IAS बन गईं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited