इकलौती बेटी ने बढ़ाया मान, 9 घंटे की नौकरी के साथ की पढ़ाई, अन्नपूर्णा बन गईं UPSC Topper

यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करने वाले हर छात्र की कहानी लाखों छात्रों को प्रेरित करती है। ऐसी ही एक कहानी है इस साल UPSC Toppers की लिस्ट में शामिल होने वाली अन्नपूर्णा सिंह की। अन्नपूर्णा सिंह का चयन इंडियन फॉरेन सर्विस यानी IFS के लिए हुआ है। माता-पिता की इकलौती बेटी घर छोड़कर UPSC में कैसे झंड़ा गाड़ती है यह कहानी बेहद रोचक है। आइए अन्नपूर्णा के यूपीएससी सफर पर एक नजर डालते हैं।

अन्नपूर्णा सिंह
01 / 06

अन्नपूर्णा सिंह

अन्नपूर्णा सिंह बिहार के बांका जिले की लाहोरिया गांव की रहने वाली हैं। अन्नपूर्णा अपने मां-बाप की इकलौती बेटी हैं। बिहार की बेटी अन्नपूर्णा सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में 99वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है।

पटना से पढ़ाई
02 / 06

पटना से पढ़ाई

उनकी स्कूलिंग पटना से हुई है। शुरू से पढ़ाई में अव्वल अन्नपूर्णा पटना से स्कूलिंग के बाद हायर एजुकेशन के लिए बेंगलुरु चली गईं थी। यहां से उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

कैंपस प्लेसमेंट में चयन
03 / 06

कैंपस प्लेसमेंट में चयन

इंजीनियरिंग के बाद कैंपस प्लेसमेंट में अन्नपूर्णा सिंह का चयन हो गया था। वो एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करने लगीं। हालांकि, उन्होंने पढ़ाई करना बंद नहीं किया। वो नौकरी के साथ UPSC की तैयारी करने लगीं।

9 घंटे की ड्यूटी
04 / 06

9 घंटे की ड्यूटी

अन्नपूर्णा बताती हैं कि प्राइवेट कंपनी में 9 घंटे की ड्यूटी के साथ वो UPSC की तैयारी करती थीं। नौकरी के साथ पढ़ाई करके उन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल की है। उनको पूरे देश में 99वां रैंक हासिल हुआ है।

बनीं IFS ऑफिसर
05 / 06

बनीं IFS ऑफिसर

यूपीएससी 2023 में शानदार रैंक हासिल करने के बाद अन्नपूर्णा का चयन इंडियन फॉरेन सर्विस के लिए हुआ है। हाल ही UPSC द्वारा जारी सर्विस अलॉटमेंट लिस्ट में अन्नपूर्णा सिंह को IFS सर्विस अलॉट हुआ है।

BPSC में सफलता
06 / 06

BPSC में सफलता

अन्नपूर्णा ने 66वीं बीपीएससी परीक्षा में 222वीं रैंक हासिल कर चुकी हैं। उनके पिता मुकेश सिंह बताते हैं कि उनकी बेटी शुरू से पढ़ाई को ही प्राथमिकता देती रही है। अन्नपूर्णा की इस सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited