सेल्फ स्टडी से UPSC में गाड़ा झंडा, मुस्कान 22 की उम्र में बनीं IFS

यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करने में ज्यादातर लोगों को सालों लग जाते हैं। वहीं IFS मुस्कान जिंदल की कहानी सामने आती जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में देश की सबसे कठिन परीक्षा को शानदार रैंक से क्रैक कर इतिहास रच दिया है। खास बात ये है कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के ही यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर लिया है। आइए उनकी स्ट्रेटजी पर एक नजर डालते हैं।

01 / 06
Share

IFS मुस्कान जिंदल

मुस्कान जिंदल ने साल 2019 में यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा को शानदार रैंक से क्रैक कर लिया है। सिर्फ 22 की उम्र में आईएफएस ऑफिसर बनने वाली मुस्कान जिंदल की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है।

02 / 06
Share

हिमाचल की रहने वाली

मुस्कान जिंदल मूलरूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बद्दी से पूरी की है। मुस्कान ने 12वीं में पूरे स्कूल में टॉप किया था। उन्हें 12वीं में कुल 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे।

03 / 06
Share

पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई

12वीं के बाद मुस्कान जिंदल ने पंजाब यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया। बीकॉम में उनकी रैंक 5वीं थी। इसके बाद मुस्कान ने सिविल सर्विस में जाने का मन बनाया।

04 / 06
Share

सिविल सर्विस की तैयारी

कॉलेज खत्म होने के बाद मुस्कान ने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी। हालांकि, उन्होंने सिविल सर्विस के लिए कभी कोई कोचिंग नहीं की। वो बताती हैं कि घर पर ही रहकर उन्होंने स्टडी मैटेरियल की मदद से तैयारी शुरू कर दी।

05 / 06
Share

शानदार रैंक से पास

मुस्कान जिंदल ने पहली बार साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा दी। उन्हें पहले ही प्रयास में सफलता हासिल हो गई। मुस्कान ने ऑल इंडिया रैंक 87 हासिल करके यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर लिया।

06 / 06
Share

बनीं IFS ऑफिसर

यूपीएससी 2019 क्रैक करने के बाद मुस्कान जिंदल का चयन इंडियन फॉरेन सर्विस यानी IFS में हुआ। वो अपनी स्ट्रेटजी शेयर करते हुए कहती हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया और YouTube को सही इस्तेमाल किया।