पाकिस्तानी PM इमरान खान की बोलती बंद करने वाली IFS, दिल्ली के इस कॉलेज से की पढ़ाई
साल 2021 में पाकिस्तान के तत्कालिन प्रधानमंत्री इमरान खान को यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली UNGA में एक लेडी IFS ने तगड़ा जवाब दिया था। यूनाइटेड नेशन में अपनी स्पीच से चर्चा में आने वाली लेडी आईएफएस अधिकारी की का नाम स्नेहा दुबे है। UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पहले प्रयास में क्रैक किया है। स्नेहा का यूपीएससी सफर बेहद रोचक और प्रेरणादायक है।
पाकिस्तानी पीएम को जवाब
साल 2021 में पाकिस्तान के तत्कालिन प्रधानमंत्री इमरान खान को यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली UNGA में लेडी IFS ऑफिसर स्नेहा दुबे ने तगड़ा जवाब दिया था। स्नेहा दुबे इसके बाद से ही चर्चा में छा गई हैं।
IFS स्नेहा दुबे
IFS स्नेहा दुबे यूपीएससी साल 2011 बैच की ऑफिसर है। वर्तमान में आईएफएस स्नेहा दुबे यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली UNGA में एडवाइजर के पोस्ट पर तैनात हैं। वो कई देश में इंडियन एंबेसी में पोस्टेड रही हैं।
IFS स्नेहा की स्पीच
आईएफएस स्नेहा दुबे की UNGA में दिए स्पीच की चर्चा पूरे देशभर में हुई थी। उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था। स्नेहा दुबे यूपीएससी सिविल सर्विस के साल 2011 बैच की आईएफएस ऑफिसर हैं।
गोवा में पढ़ाई
स्नेहा दुबे की शुरुआती पढ़ाई गोवा से हुई है। शुरू से पढ़ाई में अव्वल स्नेहा स्कूलिंग के बाद पुणे आ गईं। उन्होंने पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली।
दिल्ली में पढ़ाई
ग्रेजुएशन के बाद स्नेहा दुबे ने राजधानी दिल्ली के मशहूर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी JNU से मास्टर्स की डिग्री हासिल की। जेएनयू से उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन सब्जेक्ट में MPhill की डिग्री हासिल की है।
पहले प्रयास में UPSC पास
मास्टर्स पूरा करने के बाद स्नेहा दुबे ने साल 2011 में यूपीएससी की परीक्षा पहले प्रयास में क्रैक कर ली। उन्होंने रैंक 112 के साथ क्रैक की। इसके बाद उन्हें IFS कैडर मिला।
किसी ने सोचा भी नहीं था, शेन वॉर्न की 11 साल पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हुई
एक में तैमूर दूसरे हाथ में जेह, बच्चों को संभालने में परेशान हुए सैफ, फैशन दिखाते हुए मटक-मटकर चली करीना
किस अंबानी भाई की लाइफस्टाइल है ज्यादा लग्जरी, घर-गाड़ी से लेकर इन चीजों का है शौक, बहुरानी के गहने-कपड़े देख लग जाएगा रईसी का पता
शरीर को अंदर से सड़ा देंगे ये फूड, बॉडी को बना देंगे बीमारियाों का घर, करें डाइट से बाहर
Winter Jokes: ठंड में जिसकी शादी हो गई... कड़कड़ाती ठंड में पढ़ें ये मजेदार जोक्स और चुटकुल, हंसते-हंसते होगा पेट दर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited