पाकिस्तानी PM इमरान खान की बोलती बंद करने वाली IFS, दिल्ली के इस कॉलेज से की पढ़ाई

साल 2021 में पाकिस्तान के तत्कालिन प्रधानमंत्री इमरान खान को यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली UNGA में एक लेडी IFS ने तगड़ा जवाब दिया था। यूनाइटेड नेशन में अपनी स्पीच से चर्चा में आने वाली लेडी आईएफएस अधिकारी की का नाम स्नेहा दुबे है। UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पहले प्रयास में क्रैक किया है। स्नेहा का यूपीएससी सफर बेहद रोचक और प्रेरणादायक है।

01 / 06
Share

पाकिस्तानी पीएम को जवाब

साल 2021 में पाकिस्तान के तत्कालिन प्रधानमंत्री इमरान खान को यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली UNGA में लेडी IFS ऑफिसर स्नेहा दुबे ने तगड़ा जवाब दिया था। स्नेहा दुबे इसके बाद से ही चर्चा में छा गई हैं।

02 / 06
Share

IFS स्नेहा दुबे

IFS स्नेहा दुबे यूपीएससी साल 2011 बैच की ऑफिसर है। वर्तमान में आईएफएस स्नेहा दुबे यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली UNGA में एडवाइजर के पोस्ट पर तैनात हैं। वो कई देश में इंडियन एंबेसी में पोस्टेड रही हैं।

03 / 06
Share

IFS स्नेहा की स्पीच

आईएफएस स्नेहा दुबे की UNGA में दिए स्पीच की चर्चा पूरे देशभर में हुई थी। उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था। स्नेहा दुबे यूपीएससी सिविल सर्विस के साल 2011 बैच की आईएफएस ऑफिसर हैं।

04 / 06
Share

गोवा में पढ़ाई

स्नेहा दुबे की शुरुआती पढ़ाई गोवा से हुई है। शुरू से पढ़ाई में अव्वल स्नेहा स्कूलिंग के बाद पुणे आ गईं। उन्होंने पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली।

05 / 06
Share

दिल्ली में पढ़ाई

ग्रेजुएशन के बाद स्नेहा दुबे ने राजधानी दिल्ली के मशहूर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी JNU से मास्टर्स की डिग्री हासिल की। जेएनयू से उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन सब्जेक्ट में MPhill की डिग्री हासिल की है।

06 / 06
Share

पहले प्रयास में UPSC पास

मास्टर्स पूरा करने के बाद स्नेहा दुबे ने साल 2011 में यूपीएससी की परीक्षा पहले प्रयास में क्रैक कर ली। उन्होंने रैंक 112 के साथ क्रैक की। इसके बाद उन्हें IFS कैडर मिला।