सोशल मीडिया स्टार से UPSC टॉपर, IPS आशना को इस जिले में मिली पोस्टिंग

सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहने वाली लेडी IPS आशना चौधरी एक बार भी सुर्खियों में हैं। IPS आशना चौधरी को ट्रेनिंग के बाद नई पोस्टिंग मिल गई है। दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 20 ऑफिसर की फ्रेस पोस्टिंग लिस्ट जारी हुई है। इस लिस्ट में एक नाम आशना चौधरी की भी है। UPSC क्रैक करने से पहले आशना सोशल मीडिया स्टार की तरह नाम कमा चुकी हैं। आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।

IPS आशना चौधरी
01 / 07

IPS आशना चौधरी

IPS आशना चौधरी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की रहने वाली है। उनकी शुरुआती पढ़ाई होम टाउन से ही हुई है। पिलखुवा के सेंट जेवियर्स स्कूल से उन्होंने 8वीं तक पढ़ाई की है।

राजस्थान में 10वीं की परीक्षा
02 / 07

राजस्थान में 10वीं की परीक्षा

8वीं तक की पढ़ाई होमटाउन से करने के बाद वो राजस्थान के उदयपुर चली गईं। यहां सेंट मैरी स्कूल से 10वीं की परीक्षा दी। इसके बाद उन्होंने गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन
03 / 07

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन

स्कूलिंग के बाद आशना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज में एडमिशन लिया। यहां से उन्होंने ब्रिटिश और कॉमनवेल्थ इंग्लिश लैंग्वेज में बीए की डिग्री हासिल की। साउथ एशिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।

UPSC की तैयारी
04 / 07

UPSC की तैयारी

मास्टर्स की डिग्री के साथ आशना ने दिल्ली में रहकर ही यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। उन्हें यूपीएससी में शुरुआत के दो प्रयास में असफलताओं का सामना करना पड़ा।

तीसरे प्रयास में पास
05 / 07

तीसरे प्रयास में पास

साल 2022 में आशना चौधरी ने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा फिर से दी। अपने तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता हासिल हो गई। उन्होंने UPSC में रैंक 116 हासिल किया। उन्हें कुल 992 मार्क्स प्राप्त हुए थे, जिनमें से 827 लिखित परीक्षा में और 165 इंटरव्यू में मिले थे।

इस जिले में पोस्टिंग
06 / 07

इस जिले में पोस्टिंग

यूपीएससी क्रैक करने के बाद आशना को IPS सर्विस के लिए चुना गया। इसके बाद वो ट्रेनिंग के लिए चली गईं। वो यूपी कैडर की IPS सेलेक्ट हुई हैं। अब उन्हें नई पोस्टिंग मिली है। आशना को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पोस्टिंग मिली है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव
07 / 07

सोशल मीडिया पर एक्टिव

आशना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपनी ट्रेनिंग से लेकर ट्रेवलिंग तक की तस्वीरें साझा करती हैं। हाल ही में उन्होंने लोडेड गन के साथ ट्रेनिंग की तस्वीर साझा की जिसपर 50000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited