खूबसूरत के साथ धाकड़ भी हैं IPS Anshika Verma, बिना कोचिंग पास की थी यूपीएससी, जानें उनकी रैंक
मिलिए IPS Anshika Verma से, जिन्होंने स्नातक के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की, हालांकि उन्हें पहली बार में असफलता हाथ लगी, लेकिन कोशिश करने वालों हार नहीं होती। Anshika Verma ने दोबारा कोशिश की, इस बार उन्होंने पूरी तरह अपनी कमियों पर काम किया, हर उस एरिया को मजबूत किया जहां उन्हें पहली बार में चुनौती लगी थी, इसी का नतीजा रहा कि उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर दिखाया।


धाकड़ IPS Anshika Verma ने बिना कोचिंग कैसे पास की यूपीएससी
IPS Anshika Verma की कहानी बहुत दिलचस्प है, स्नातक के बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने की ठाना, पहली बार में उन्हें असफलता झेलनी पड़ी, लेकिन कहते हैं ना हारने व टूटने में फर्क होता है, वे पहले प्रयास में हारी जरूर थी लेकिन टूटी नहीं। उन्होंने दोबारा परीक्षा की तैयारी शुरू की और इस बार अपनी हर कमी पर जमकर काम किया, इसी का नतीजा रहा कि उन्होंने अपनी दूसरी कोशिश में झंडा गाड़ दिया।


दूसरे अटेम्प में पाई सफलता
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली, बल्कि सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया। उनका मानना है निरंतर कोशिश, कमियों पर ध्यान देने से, पढ़ते समय फोकस का होना और लक्ष्य को पाने के लिए हर संभव कोशिश करने से किसी भी परीक्षा को पास किया जा सकता है।
यूपी के प्रयागराज से हैं अंशिका
आईपीएस अंशिका वर्मा यूपी के प्रयागराज से हैं। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 136 हासिल की थी। वे वर्तमान में बरेली दक्षिण के एसपी पद पर कार्यरत हैं।
अंशिका वर्मा के बारे में
अंशिका वर्मा का जन्म 1996 में हुआ, उनके पिता उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPEL) से रिटायर्ड अधिकारी हैं जबकि माता गृहिणी हैं। उन्होंने नोएडा से स्कूलिंग की, फिर गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा से 2014 से 2018 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में B.Tech किया।
कब शुरू की तैयारी
आईपीएस अंशिका वर्मा ने डिग्री लेने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की, उन्होंने बिना किसी कोचिंग के दूसरे प्रयास में सफलता की कहानी लिख दी। 2019 में उन्होंने यूपीएससी का पहला अटेंप्ट दिया था, इसमें मिली असफलता से सबक लेकर उन सभी उम्मीदवारों के लिए मिसाल कायम किया, जो किसी कारणवश फेल हो जाते हैं, और कोशिश छोड़ देते हैं। इसके बाद उन्होंने 2020 में दोबारा पेपर दिया और 136 रैंक हासिल की।
ये है कानपुर का गोवा, नजारा देख झूम उठेगा दिल
Jul 3, 2025
टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-7 भारतीय, किस पायदान पर पहुंचे गिल
ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना 38 वर्षीय खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के सामने कटाई नाक
12वीं के बाद नौकरी के लिए बेस्ट हैं ये 5 डिप्लोमा कोर्स, मिलेगी लाखों वाली नौकरी
अंडर -19 के इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जल्द हो सकती है एंट्री
10 दिन दक्षिण भारत घूमेंगे आप, तिरुपति से रामेश्वरम तक के होंगे दर्शन, देखें IRCTC का ये शानदार टूर पैकेज
पुतिन की बड़ी चाल! अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला पहला देश बन रूस
'नीरज चोपड़ा क्लासिक' के आगाज से पहले नीरज ने बताया क्या है खेल का सबसे कठिन हिस्सा
Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम
ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited