UPSC के लिए छोड़ी सऊदी में प्रोफेसर की जॉब, बच्चों को संभालते हुए बुशरा ऐसे बनीं IPS

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक करने की सच्ची लगन अगर देखनी है तो आईपीएस बुशरा बानो की कहानी पढ़ें। शादी, बच्चे, विदेश में नौकरी और फिर UPSC में दो बार सफलता बुशरा की कहानी इन्ही के इर्द गिर्द घूमती है। उनका यूपीएससी सफर बेहद प्रेरणादायक है। आइए उनकी कहानी पर एक नजर डालते हैं।

कौन हैं IPS बुशरा बानो
01 / 06

कौन हैं IPS बुशरा बानो?

बुशरा बानो यूपीएससी सिविल सर्विस 2020 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा साल 2018 में भी क्रैक की थी लेकिन सर्विस ज्वॉइन नहीं किया था।

यूपी की रहने वाली
02 / 06

यूपी की रहने वाली

बुशरा बानो का जन्म उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में हुआ। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है।

कम उम्र में शादी
03 / 06

कम उम्र में शादी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी मैनेजमेंट की पढ़ाई के दौरान ही बुशरा की शादी हो गई। शादी के बाद बुशरा अने पति के साथ सऊदी अरब चली गईं।

बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर
04 / 06

बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर

बुशरा बानो सऊदी अरब जाकर असिस्टेंट प्रोफेसर बन गईं। उन्होंने कॉलेज में मैनेजमेंट फैकल्टी के तौर पर काम किया। इस दौरान उनका मन सिविल सर्विस में जाने का हुआ और उन्होंने नौकरी छोड़ दी।

IAS का सपना
05 / 06

IAS का सपना

बुशरा बानो बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं। नौकरी छोड़ने के बाद भारत आकर वो यूपीएससी की तैयारी में लग गईंं। उन्होंने साल 2018 में UPSC परीक्षा रैंक 277 के साथ क्रैक किया। उन्हें IRMS सर्विस मिला लेकिन बुशरा ने सर्विस ज्वॉइन नहीं की।

ऐसे बनीं IPS
06 / 06

ऐसे बनीं IPS

साल 2020 में उन्होंने फिर से इस परीक्षा को क्रैक किया। इस बार उन्हें ऑल ओवर इंडिया में 234वां रैक प्राप्त हुआ था। उनका चयन IPS सर्विस के लिए हो गया। बुशरा का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान ऑप्शनल सब्जेक्ट काफी समझ सोचकर चुनना चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited