लड़की बनकर किडनैपर से की प्यार भरी बातें, फंसाकर दबोचा, IPS चिराग की हर ओर चर्चा
यूपीएससी क्रैक करने वालों की ट्रेनिंग इतनी शानदार होती है कि वो कठिन से कठिन केस को आसानी से सॉल्व कर सकते हैं। इसी ट्रेनिंग का एक नमूना पेश किया है IPS चिराग जैन ने, जिनकी चर्चा हर तरफ हो रही है। यंग IPS ऑफिसर चिराग ने एक किडनैपर को दबोचने के लिए अपनी समझदारी और सूझबूझ का बखूबी प्रदर्शन किया है। आइए उनके UPSC क्रैक करने के सफर और बहादूरी पर नजर डालते हैं।
राजस्थान के रहने वाले
आईपीएस ऑफिसर चिराग जैन मूलरूप से राजस्थान के डीग के रहने वाले हैं। उनके पिता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं, वहीं मां गृहिणी हैं। चिराग ने अपनी स्कूली पढ़ाई होम टाउन से ही पूरी की है। चिराग जैन शुरू से पढ़ाई में अव्वल रहे हैं।
NIT Jaipur से पढ़ाई
चिराग जैन ने ग्रेजुएशन के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी NIT जयपुर में एडमिशन लिया। यहां से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके साथ ही वो UPSC की तैयारी में लग गए।
UPSC में असफलता
आईपीएस ऑफिसर चिराग जैन ने यूपीएससी के तीन अटेम्प्ट्स दिए थे और शुरुआत के दो अटेम्प्ट में सिर्फ प्री परीक्षा पास की। मेन्स में उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी। तीसरे प्रयास में साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा में सफलता हासिल की।
शानदार रैंक से पास
आईपीएस चिराग जैन ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की कठिन परीक्षा पास करके 160 वीं रैंक हासिल की। उन्हें इंडियन पुलिस सर्विस अलॉट हुआ। उनकी पोस्टिंग यूपी कैडर में हुई।
किडनैपिंग केस किया सॉल्व
आईपीएस चिराग जैन सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए जब उन्होंने यूपी का एक केस को हनी ट्रैप के माध्यम से सॉल्व किया था। मामला साल 2022 का है जब प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र में एक लड़की की किडनैपिंग हुई।
फेसबुक पर की प्यार भरी बातें
किडनैपर लड़की को लेकर मुंबई चला गया था। किडनैपर को लड़की की आईडी से चैट करके मोबाइल नंबर मांगा और उसका लोकेशन ट्रेस करके दबोच लिया। स्थानिय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, IPS चिराग ने एक महिला कास्टेंबल की मदद से इस केस को सॉल्व किया था।
UPSC के लिए टिप्स
चिराग जैन ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को एडवाइस देते हुए कहा कि दस किताबों से पढ़ने से बढ़ियां है एक किताब को दस बार अच्छे से पढ़ें। चिराग के हिसाब से मॉक का मुख्य काम आपकी प्रैक्टिस करने के साथ ही यह होता है कि इसकी सहायता से आप पेपर सॉल्व करने की सही तकनीक जान पाते हैं।
कम जगह में कैसे उगाएं ये लाल मिर्च? जानें आसान तरीका
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited