दिन में डॉक्टर की ड्यूटी रात में UPSC की तैयारी, अदिति बिना कोचिंग के बनीं IPS अधिकारी

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक करने वाले हर छात्र की कहानी बेहद प्रेरणादायक होती है। इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक करने वाली अदिति उपाध्याय की स्टोरी भी काफी रोचक है। डॉक्टर की ड्यूटी निभाते हुए अदिति ने यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को शानदार रैंक के साथ क्रैक करते इतिहास रच दिया है। आइए उनके इस सफलता के पीछे के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

वाराणसी की रहने वाली
01 / 05

वाराणसी की रहने वाली

IPS अदिति उपाध्याय मूलरूप से वाराणसी की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई यहीं से हुई है। शुरू से पढ़ाई में अव्वल अदिति ने स्कूलिंग खत्म होने के बाद डॉक्टर बनने का मन बनाया।

BHU में एडमिशन
02 / 05

BHU में एडमिशन

मेडिकल एंड डेंटल में करियर बनाने के लिए अदिति ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी BHU के IMS में BDS में एडमिशन लिया। अदिति ने बीएचयू आईएमएस से पढ़ाई करके बैचलर इन डेंटल सर्जरी यानी BDS पूरा करके डॉक्टर बन गईं।

UPSC के लिए प्रेरणा
03 / 05

UPSC के लिए प्रेरणा

अदिति उपाध्याय बताती हैं कि उनके दादा बचपन में ही UPSC की तैयारी के लिए मोटिवेट करते थे। हालांकि उन्होंने डॉक्टरी को ही अपना करियर बना लिया था। एक बार अस्पताल की असुविधाओं को देखते हुए उनके मन में ख्याल आया कि सिविल सर्वेंट बनकर इस स्थिति को सुधारा जा सकता है।

डॉक्टर की ड्यूटी के साथ पढ़ाई
04 / 05

डॉक्टर की ड्यूटी के साथ पढ़ाई

अदिति ने डॉक्टर की ड्यूटी निभाते हुए यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। खास बात ये है कि इसके लिए उन्होंने कभी ऑफलाइन कोचिंग नहीं की। वो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से रात में पढ़ाई करती थीं।

छोड़ दी डॉक्टरी
05 / 05

छोड़ दी डॉक्टरी

अदिति को यूपीएससी मेन्स परीक्षा में जब सफलता मिल गई तब उन्होंने डॉक्टरी छोड़ दी और पूरी तरह से इंटरव्यू की तैयारी में लग गईं। अदिति बताती हैं कि UPSC Interview में शामिल होने से पहले उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ा और UPSC भवन में गईं। अदिति को यूपीएससी में 127 रैंक के साथ सफलता हासिल हुई और उनका चयन अब IPS सर्विस के लिए हुआ है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited