विधायक से भिड़ने वाली IPS, नाम से ही थर्राते हैं अपराधी, मंत्री से की शादी

देश की सबसे सख्त लेडी आईपीएस अधिकारियों में एक नाम IPS ज्योति यादव का भी है। अपने काम करने के तरीके और पर्सनल लाइफ को लेकर वो आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों को आईपीएस ज्योति यादव की स्टोरी काफी प्रेरित करने वाली है। आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।

IPS ज्योति यादव
01 / 06

IPS ज्योति यादव

आईपीएस ऑफिसर ज्योति यादव यूपीएससी सिविल सर्विस साल 2019 बैच की ऑफिसर हैं। उन्होंने 437वीं रैंक हासिल करके यूपीएससी में सफलता हासिल की थी। फिलहाल IPS ज्योति आईपीएस के पद पर तैनात हैं।

गुरुग्राम की रहने वाली
02 / 06

गुरुग्राम की रहने वाली

आईपीएस ऑफिसर ज्योति यादव मूलरूप से गुरुग्राम की रहने वाली है। उनकी शुरुआती पढ़ाई गुरुग्राम के ही शेरवुड पब्लिक स्कूल से की है। बचपन से पढ़ाई में तेज ज्योति यादव ने 12वीं के बाद डेंटल में करियर बनाने का फैसला लिया।

बनीं डेंटिस्ट
03 / 06

बनीं डेंटिस्ट

12वीं के बाद ज्योति यादव ने बीडीएस की पढ़ाई की। वह एक सफल डेंटिस्ट बन गईं। बतौर डेंटिस्ट काम करते हुए उनका मन सिविल सर्विस में जाने का हुआ और वो यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में लग गईं।

यूपीएससी में मिली सफलता
04 / 06

यूपीएससी में मिली सफलता

साल 2019 की सिविल सर्विस परीक्षा में ज्योति यादव ने 437वीं रैंक हासिल की थी। उनका चयन आईपीएस सर्विस के लिए हुआ। वो पंजाब कैडर में आईपीएस पद पर तैनात हुईं।

विधायक से भिड़ी
05 / 06

विधायक से भिड़ी

एक तलाशी अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी की लुधियाना दक्षिण विधायक राजिंदरपाल कौर छीना से IPS ज्योति की बहस हो गई थी। उस दौरान IPS ज्याति का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया।

मंत्री से शादी
06 / 06

मंत्री से शादी

IPS ज्योति यादव लुधियाना में ADCP पद पर रह चुकी हैं। हाल ही में IPS ज्योति की शादी पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस से हुई। हरजोत बैंस एक स्वयंसेवक के रूप में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited