हथियार तस्करों के लिए काल है ये लेडी IPS, चुटकियों में सॉल्व किए कई केस, फेमस है लव स्टोरी

हथियार तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने वाली IPS मोक्षदा पाटील की चर्चा हर तरफ हो रही है। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा शानदार रैंक से क्रैक करने वाली IPS मोक्षदा के काम करने का तरीका लाखों युवाओं को प्रेरित करता है। यही वजह है कि उन्हें महाराष्ट्र में लेडी सिंघम के नाम से जाना जाता है। आइए आईपीएस मोक्षदा पाटील की सफलता की कहानी पर एक नजर डालते हैं।

IPS मोक्षदा पाटील
01 / 07

IPS मोक्षदा पाटील

आईपीएस मोक्षदा पाटील मूलरूप से महाराष्ट्र की रहने वाली है। उनकी स्कूलिंग मराठी मीडियम स्कूल से हुई है। मुंबई से स्कूलिंग करने के बाद उन्होंने कॉलेज पूरा किया। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है।

मास्टर्स की डिग्री
02 / 07

मास्टर्स की डिग्री

ग्रेजुएशन के बाद मोक्षदा पाटील ने सोशियोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री ली है। उन्होंने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन इग्नू से पूरा किया है। मराठी मीडियम से पढ़ाई करने के बाद भी मोक्षदा ने UPSC की तैयारी के लिेए इंग्लिश को चुना।

UPSC की तैयारी
03 / 07

UPSC की तैयारी

आईपीएस मोक्षदा ने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ ही यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। साल 2011 की यूपीएससी परीक्षा में उन्हें सफलता हासिल हुई। उन्हें UPSC में रैंक 237 प्राप्त हुआ।

बनीं IPS ऑफिसर
04 / 07

बनीं IPS ऑफिसर

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक करने के बाद मोक्षदा को उनके रैंक के हिसाब से IPS सर्विस मिला। आईपीएस मोक्षदा पाटील का सेलेक्शन महाराष्ट्र कैडर के लिए हुआ।

कई पोस्ट पर किया काम
05 / 07

कई पोस्ट पर किया काम

आईपीएस मोक्षदा पाटील बताती हैं कि महाराष्ट्र कैडर में ही उन्हें कई जिलों में एसपी के पद पर काम करने का मौका मिला। उनके काम को लेकर उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां मिली हैं।

हथियार तस्करों के खिलाफ एक्शन
06 / 07

​हथियार तस्करों के खिलाफ एक्शन

आईपीएस मोक्षदा का नाम उस वक्स सबसे ज्यादा चर्चा में आया जब उन्होंने राज्य में हथियार तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। इस दौरान उन्होंने कई केस सॉल्व किए। उन्होंने लंबे समय तक औरंगाबाद जिले में काम किया है।

फेमस है लव स्टोरी
07 / 07

फेमस है लव स्टोरी

आईपीएस मोक्षदा की लव स्टोरी काफी फेमस है। IPS ट्रेनिंग के दौरान LBSNAA में उनकी मुलाकात यूपी के रहने वाले IAS आस्तिक कुमार पांडे से हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और कुछ समय के बाद ही उन्होंने शादी कर ली।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited