ट्यूशन पढ़ाकर निकाला पढ़ाई का खर्चा, UPSC के लिए छोड़ी विदेश की नौकरी, पूजा ऐसे बनीं IPS

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का क्रेज कैसा है ये IPS पूजा यादव की स्टोरी से जान सकते हैं। यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा क्रैक करके IPS बनने वाली पूजा अपने काम करने के अंदाज को लेकर काफी मशहूर हैं। हालांकि उनके आईपीएस बनने का सफर आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें कई उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। आइए आईपीएस पूजा यादव के करियर पर एक नजर डालते हैं।

01 / 07
Share

बेहद रोचक है स्टोरी

मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली पूजा कैसे अपनी पढ़ाई का खर्चा ट्यूशन पढ़ाकर और रिसेप्शन पर काम करके निकालती हैं। फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा को कैसे क्रैक करती हैं ये बेहद रोचक है। आइए पूजा की सफलता के पीछे के संघर्ष को जानते हैं।

02 / 07
Share

हरियाणा की रहने वाली

आईपीएस पूजा यादव मूलरूप से हरियाणा के नूह जिले की रहने वाली हैं। वो बेहद मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं। शुरू से पढ़ाई में तेज पूजा की शुरुआती पढ़ाई हरियाणा से ही हुई है। फिर उन्होंने बीए की डिग्री हासिल की।

03 / 07
Share

MTech की डिग्री

ग्रेजुएशन के बाद पूजा ने पॉलिटिकल साइंस में एमए की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने बॉयोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में MTech की डिग्री हासिल की। इस दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई का खर्चा खुद ट्यूशन पढ़ाकर निकाला था।

04 / 07
Share

विदेश में नौकरी

पूजा बताती हैं कि एमटेक के बाद उनको विदेश में नौकरी मिल गई थी। वो रिसेप्शनिस्ट के तौर पर कनाडा और जर्मनी में नौकरी कर चुकी हैं। इस दौरान उनका मन सिविल सर्विस में जाने का हुआ।

05 / 07
Share

UPSC के लिए छोड़ी नौकरी

पूजा यादव ने विदेश की नौकरी छोड़ दी और सिविल सर्विस की तैयारी के लिए भारत वापस आ गईं। उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा साल 2017 में दी लेकिन उन्हें असफलता हाथ लगी।

06 / 07
Share

ऐसे बनीं IPS

साल 2018 की यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में पूजा यादव को रैंक 174 प्राप्त हुआ। उनका चयन आईपीएस सर्विस के लिए हुआ। वो गुजरात कैडर में IPS ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।

07 / 07
Share

सोशल मीडिया पर एक्टिव

आईपीएस पूजा यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके काम और खूबसूरती की काफी चर्चाएं हैं। सोशल मीडिया पर उनके 3.24 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी शादी IAS ऑफिसर विकल्प भारद्वाज से साल 2021 में हुई है।