बिहार की बेटी की ऊंची उड़ान, कम उम्र में बनी IPS, UPSC के लिए इन बुक्स को बताया बेस्ट

यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्रों को अक्सर स्टडी मैटेरियल को लेकर डाउट रहता है। परीक्षार्थियों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं जैसे कौन सी किताब सही, किस किताब से सिलेबस अच्छे से कवर होगा और कौन सी बुक लेटेस्ट सिलेबस के हिसाब से है? इन्हीं सवालों का जवाब देती हैं आईपीएस शैलजा दास की कहानी। आइए उनके UPSC Study Tips पर एक नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

IPS शैलजा दास

आईपीएस ऑफिसर शैलजा दास मूलरूप से बिहार में सहरसा के कायस्थ टोला की रहने वाली हैं। बचपन से पढ़ाई में तेज शैलजा ने 2013 में बुद्धा पब्लिक स्कूल से दसवीं की परीक्षा शानदार मार्क्स से पास की।

02 / 05
Share

दिल्ली से पढ़ाई

10वीं पास होने के बाद शैलजा दिल्ली आ गईं। यहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल से उन्होंने 12वीं की परीक्षा 96.8% से पास की। 12वीं के बाद शैलजा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

03 / 05
Share

UPSC में शानदार रैंक

ग्रेजुएशन के साथ ही शैलजा ने दिल्ली में रहकर ही यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू की। साल 2021 की UPSC परीक्षा में रैंक 83 के साथ पास हुईं और उनको बंगाल कैडर में आईपीएस का पद मिला।

04 / 05
Share

स्टडी टिप्स

शैलजा सोशल मीडिया के माध्यम से यूपीएससी के छात्रों को स्टडी टिप्स देती नजर आती हैं। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स को लेकर भी जानकारी साझा की है।

05 / 05
Share

बेस्ट बुक्स के नाम

एक इंटरव्यू में शैलजा स्टडी टिप्स देते हुए कहती हैं कि UPSC की तैयारी के लिए एम लक्ष्मीकांत की बुक पढ़नी चाहिए। इसके अलावा NCERT के बुक्स को जरूर पढ़ें। इतिहास के लिए RS अग्रवाल की बुक पढ़ सकते हैं।