खनन माफियाओं में IPS सौम्या का खौफ, माला जपने वाली लेडी सिंघम सॉल्व कर चुकी हैं मर्डर मिस्ट्री
यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को IAS-IPS की सफलता की कहानी (UPSC Toppers Success Story) जरूर पढ़नी चाहिए। इससे एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स और ऑफिसर बनने के बाद काम करने का तरीका भी जानने को मिलेगा। ऐसी ही एक कहानी है हिमाचल प्रदेश में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर IPS सौम्या सांबशिवन की। IPS सौम्या का नाम देश की सबसे तेज तर्रार महिला अधिकारियों में शामिल है।
IPS सौम्या सांबशिवन
हिमाचल प्रदेश में पोस्टेड IPS सौम्या सांबशिवन अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं यह कथन IPS सौम्या की कहानी पर सटीक बैठता है। आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।
केरल की रहने वाली
आईपीएस सौम्या सांबशिवन मूलरूप से केरल के पलक्कड शहर की रहने वाली हैं। सौम्या बेहद साधारण परिवार सा ताल्लुक रखती हैं। वो अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं।
कहां से की पढ़ाई?
IPS सौम्या सांबशिवन ने भारथिअर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। सौम्या मार्केटिंग की पढ़ाई करना चाहती थीं। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने ICFAI हैदराबाद से मार्केटिंग और फाइनेंस में PGDBA की पढ़ाई की है।
बैंक में नौकरी
मार्केटिंग की नॉलेज रखने वाली सौम्या IPS बनने से पहले HSBC Bank में इनवेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम कर चुकी हैं। बैंक में नौकरी करने के साथ-साथ उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी।
UPSC में सफलता
सौम्या सांबशिवन ने साल 2010 में यूपीएससी परीक्षा क्रैक की थी। उन्हें यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 132 प्राप्त हुआ था। उनका चयन IPS कैडर के लिए हुआ। वो फिलहाल हिमाचल प्रदेश में पोस्टेड हैं।
खनन माफियाओं के लिए काल
IPS सौम्या हिमाचल प्रदेश में खनन माफिया नेटवर्क को तौड़ने के साथ-साथ कई केस सॉल्व किए हैं। सौम्या का कहना है कि खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक काले कारोबार का पूरी तरह से खात्मा न हो जाए।
माला जपती हैं
IPS सौम्या को हाथों में अक्सर माला लिए देखा जाता है। वो खाली समय में माला जपते रहती हैं। इसके अलावा वो स्कूलों में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देते भी नजर आती हैं।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited