कौन हैं ACP सुकन्या शर्मा, रात में किया ऐसा काम, थाने में मच गया कोहराम

सपने को पूरा करने से ज्यादा संतोष किसी चीज में नहीं हो सकता है। इसी का उदाहरण है ACP सुकन्या शर्मा, जो कभी माता पिता की इच्छा के लिए डॉक्टर बनीं, लेकिन बाद में यूपीएससी परीक्षा पास करने की अपनी ख्वाहिश को भी पूरा किया। मिलिए ऐसी महिला ACP से, जिनमें सिविल सर्विसेज परीक्षा को पास करने का जबरदस्त व अनोखा जुनून था। अनोखा इसलिए क्योंकि आज के समय में लोग डॉक्टर बन सुकून से पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो दूसरे प्रोफेशन में जाने के बावजूद न सिर्फ अपने स​पने को जिंदा रखते हैं, बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश भी करते हैं, और यही बात उन्हें औरो से अलग और दूसरों के​ लिए प्रेरणादायक बनाती है। आप पास हुए या फेल? इससे ज्यादा जरूरी होता है ​आपने अपने सपने के प्रति कितने समर्पित थे। यह कहानी उन सभी उम्मीदवारों के लिए है, जो लक्ष्य को किसी कारण से पूरी नहीं कर पाते और दूसरे प्रोफेशन में चले जाते हैं।

01 / 04
Share

माता पिता व अपना दोनों का ख्वाब किया पूरा

बात हो रही है सुकन्या शर्मा नाम की एक लड़की की, जो पुलिस अफसर बनकर देश सेवा करना चाहती थी, लेकिन माता पिता की इच्छा उसे डॉक्टर के रूप से देखना था। आमतौर की इस तरह की स्थिति में लोग या मा​ता पिता की इच्छा पूरी करते हैं या अपनी।

02 / 04
Share

होम्योपैथिक डॉक्टर से डीएसपी रैंक तक का सफर

लेकिन अलीगढ़ के रामबाग कालोनी की रहने वाली सुकन्या शर्मा ने दोनों की इच्छा का सम्मान किया। उन्होंने पहले डॉक्टरी की, सुकन्या शर्मा ने BHMS में एडमिशन लिया था और होम्योपैथिक डॉक्टर बन गई। इसके बाद दिल्ली गईं, जहां उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी, uppolice.gov.in के अनुसार, आज की तारीख वे उनकी रैंक डीएसपी है, जबकि पोस्ट का नाम ACP/POLICE COMMISSIONERATE AGRA है।

03 / 04
Share

क्यों चर्चित हैं सुकन्या शर्मा

ताजनगरी का एक वाक्या है, एक बार सुकन्या शर्मा देर रात शहर की सड़कों पर ऑटो से निकलीं। बहुत देर तक उन्होंने सादे कपड़ों में शहर और आगरा कैंट स्टेशन पर महिला सुरक्षा के इंतजाम देखे। पुलिस कंट्रोल रूम ​के लोग कितना एक्टिव हैं, यह जानने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मदद मांगी।

04 / 04
Share

जब टेस्ट में पास हुई पुलिस

सुकन्या शर्मा का ये तरीका बेहद काम आया, क्योंकि पुलिस 15 मिनट के अंदर उनके पास आ गई। इन्होंने प्रदेश की पहली महिला SOG टीम तैयार की और अपने काम से पूरे पुलिस महकमे में छा गई। बता दें, सुकन्या शर्मा आगरा के थाना एत्मादपुर में बतौर एसीपी के पद पर तैनात हैं।