DIG की बेटी ने खुद की पहनाई पहचान, IPS बनने के लिए असिस्टेंट कमांडेंट की छोड़ी नौकरी

आईएएस या आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है। चूंकि ये भारत की सबसे कठिन परीक्षा है, ऐसे में इसे पास करने के लिए सटीक रणनीति और मेहनत की जरूरत है। कई लोगों की लंबा वक्त भी लग सकता है, ऐसे में उनकी हिम्मत टूटने लगती है, लेकिन एक अच्छा उम्मीदवार वही है जो सपने पूर करने के लिए हर बाधा को पार करने की निरंतर कोशिश करता है। ऐसी की एक उम्मीदवार थीं तनु श्री, जिन्होंने विवा​ह के बाद भी पर्सनल लाइफ और पढ़ाई के बीच शानदार तालमेल बनाया और आईपीएस बनीं।

01 / 05
Share

बतौर असिस्टेंट कमांडेंट शुरू किया करियर

2014 में तनु श्री केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में सहायक कमांडेंट बन गईं। उसके बाद, उन्होंने आयकर विभाग की परीक्षा पास की, लेकिन ज्वॉइन नहीं किया।

02 / 05
Share

डीआईजी की बेटी हैं तनु श्री

सीआरपीएफ से रिटायर्ड डीआईजी की बेटी आईपीएस तनु ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया। 2015 में उनकी शादी हो गई, लेकिन उन्होंने घर संभालने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर पढ़ाई जारी रखी। उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के लिए दिन-रात खुद को तैयार किया।

03 / 05
Share

शादी के एक साल बाद पास की सिविल सर्विसेज

जिन पर घर परिवार की जिम्मेदार नहीं होती, कई बार वे एक इतनी जल्दी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास नहीं कर सकते हैं, लेकिन तनु श्री ने शादी के एक साल बाद यानी 2016 में यूपीएससी परीक्षा पास की और 2017 में आईपीएस अधिकारी बन गईं। इसके बाद वे हैदराबाद में पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण के लिए गईं।

04 / 05
Share

एजीएमयूटी कैडर की 2017 बैच की आईपीएस

वह एजीएमयूटी कैडर की 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। IPS तनु जम्मू-कश्मीर में एसएसपी शोपियां के तौर पर काम कर चुकी हैं। फिलहाल वह एसपी एसआईए कश्मीर के तौर पर तैनात हैं।

05 / 05
Share

कहां से पढ़ी लिखी है आईपीएस तनु श्री

24 अप्रैल 1987 को जन्मी आईपीएस तनु श्री ने अपनी शिक्षा बिहार के मोतिहारी इलाके से शुरू की। उन्होंने बोकारो के डीएवी पब्लिक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद कथित तौर पर मिरांडा हाउस कॉलेज से इतिहास ऑनर्स में स्नातक की डिग्री (बीए) प्राप्त की है। बाद में, वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं।