जज बनकर नहीं भरा मन, मेरठ की बेटी ने UPSC में गाड़ा झंडा

सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्रों को यूपीएससी टॉपर चारु धनकड़ की कहानी जरूर जान लेनी चाहिए। ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा शानदार रैंक से क्रैक करने के बाद जज की पोस्ट हासिल करने के बाद चारु ने UPSC सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक की है। आइए उनके इस सफर को करीब से जानते हैं।

01 / 06
Share

कौन हैं चारु धनकड़?

चारु धनकड़ यूपीएससी सिविल सर्विस 2021 बैच की ऑफिसर है। फिलहाल चारु इनकम टेक्स डिपार्टमेंट में बतौर IRS ऑफिसर पोस्टेड हैं।

02 / 06
Share

मेरठ की रहने वाली

चारु धनकड़ उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास हस्तिनापुर की रहने वाली हैं। शुरू से पढ़ाई में अव्वल चारु की पूरी पढ़ाई उनके होम टाउन मेरठ से ही हुई है।

03 / 06
Share

पिता वकील

चारु के पिता चमन सिंह पेशे से एक वकील हैं। वो एक जाने-माने एडवोकेट रहे हैं। वहीं, उनकी माता एक गृहिणी हैं। चारु को स्कूलिंग के बाद ज्यूडिशियल सर्विस के लिए उनके पिता ने ही प्रेरित किया।

04 / 06
Share

ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी

स्कूलिंग के बाद चारु ने मेरठ कॉलेज से हायर एजुकेशन की शुरुआत की। उन्होंने यहां से LLM की डिग्री ली। एलएलएम की डिग्री लेने के बाद चारु धनकड़ ने ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी शुरू की।

05 / 06
Share

दिल्ली में बन गई जज

चारु ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा क्रैक की। उनका चयन दिल्ली में सिविल जज के पद पर हो गया। बतौर जज काम करते हुए चारु ने UPSC Civil Service परीक्षा की तैयारी जारी रखी।

06 / 06
Share

ऐसे बनीं IRS

अपने पहले प्रयास में ही चारु धनकड़ को सफलता हासिल हो गई। चारु को यूपीएससी में रैंक 103 प्राप्त हुआ। वो IRS सर्विस के लिए सेलेक्ट हो गईं।