IIT-JEE Topper AIR 1 सर्वेश मेहतानी, स्ट्रेस दूर करने के लिए देखते थे कार्टून जानें कैसे करते थे पढ़ाई

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) को पास करना दुनिया भर में सबसे चुनौतीपूर्ण कामों में से एक माना जाता है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में सीट सुरक्षित करने के लिए स्टूडेंट्स को कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच बेस्ट पफॉर्मेंस देनी होती है। इसमें लाखों उम्मीदवार शीर्ष रैंक के लिए होड़ में लगे रहते हैं। इस भीड़ में से सफल लोग दूसरे एस्पिरेंट के लिए मोटिवेशनल कहानी छोड़ देते हैं, ऐसी की एक कहानी है चंडीगढ़ के पंचकूला के एक युवा सर्वेश मेहतानी की है, जिन्होंने 2017 में जेईई एडवांस में नंबर वन रैंक हासिल की।

01 / 05
Share

IIT-JEE Topper AIR 1 - सर्वेश का सफर

सर्वेश के लिए शीर्ष तक का सफर आसान नहीं था। कई युवाओं की तरह, उन्हें भी सोशल मीडिया पर समय बिताना अच्छा लगता था, जेईई परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा है, इसकी तैयारी के लिए सर्वेश ने खुद को विचलित करने वाली सारी चीजों से दूर कर लिया।

02 / 05
Share

पढ़ाई के बीच ऐसे किया खुद को रिलैक्स

सर्वेश ने बताया कि कैसे वह परीक्षा की तैयारी दबाव से खुद को आराम देने के लिए कार्टून देखते थे, संगीत सुनते थे और बैडमिंटन खेलते थे। उनका मानना है कि पढ़ाई के बीच खुद को रिलैक्स करना चाहिए।

03 / 05
Share

सर्वेश मेहतानी की शिक्षा

सर्वेश मेहतानी, आयकर विभाग के कर्मचारी परवेश और हरियाणा के औद्योगिक विभाग में काम करने वाली राज बाला के बेटे हैं, उनकी शैक्षणिक और पेशेवर यात्रा शानदार रही है। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में परफेक्ट 10 सीजीपीए और 12वीं में 95.4% अंक हासिल करने वाले सर्वेश एक समर्पित छात्र थे।

04 / 05
Share

रोजाना कितने घंटे पढ़ते थे सर्वेश

सर्वेश पढ़ाई के लिए रोजाना पांच से छह घंटे और छुट्टियों में आठ से दस घंटे तक पढ़ाई करते थे। उनकी प्रतिबद्धता का फल तब मिला जब उन्होंने 2017 में JEE एडवांस्ड परीक्षा में 339 के स्कोर के साथ टॉप किया।

05 / 05
Share

किस आईआईटी से की पढ़ाई

इसके बाद सर्वेश ने 2021 में IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की।