IIT-JEE Topper AIR 1 सर्वेश मेहतानी, स्ट्रेस दूर करने के लिए देखते थे कार्टून जानें कैसे करते थे पढ़ाई
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) को पास करना दुनिया भर में सबसे चुनौतीपूर्ण कामों में से एक माना जाता है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में सीट सुरक्षित करने के लिए स्टूडेंट्स को कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच बेस्ट पफॉर्मेंस देनी होती है। इसमें लाखों उम्मीदवार शीर्ष रैंक के लिए होड़ में लगे रहते हैं। इस भीड़ में से सफल लोग दूसरे एस्पिरेंट के लिए मोटिवेशनल कहानी छोड़ देते हैं, ऐसी की एक कहानी है चंडीगढ़ के पंचकूला के एक युवा सर्वेश मेहतानी की है, जिन्होंने 2017 में जेईई एडवांस में नंबर वन रैंक हासिल की।
IIT-JEE Topper AIR 1 - सर्वेश का सफर
सर्वेश के लिए शीर्ष तक का सफर आसान नहीं था। कई युवाओं की तरह, उन्हें भी सोशल मीडिया पर समय बिताना अच्छा लगता था, जेईई परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा है, इसकी तैयारी के लिए सर्वेश ने खुद को विचलित करने वाली सारी चीजों से दूर कर लिया।
पढ़ाई के बीच ऐसे किया खुद को रिलैक्स
सर्वेश ने बताया कि कैसे वह परीक्षा की तैयारी दबाव से खुद को आराम देने के लिए कार्टून देखते थे, संगीत सुनते थे और बैडमिंटन खेलते थे। उनका मानना है कि पढ़ाई के बीच खुद को रिलैक्स करना चाहिए।
सर्वेश मेहतानी की शिक्षा
सर्वेश मेहतानी, आयकर विभाग के कर्मचारी परवेश और हरियाणा के औद्योगिक विभाग में काम करने वाली राज बाला के बेटे हैं, उनकी शैक्षणिक और पेशेवर यात्रा शानदार रही है। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में परफेक्ट 10 सीजीपीए और 12वीं में 95.4% अंक हासिल करने वाले सर्वेश एक समर्पित छात्र थे।
रोजाना कितने घंटे पढ़ते थे सर्वेश
सर्वेश पढ़ाई के लिए रोजाना पांच से छह घंटे और छुट्टियों में आठ से दस घंटे तक पढ़ाई करते थे। उनकी प्रतिबद्धता का फल तब मिला जब उन्होंने 2017 में JEE एडवांस्ड परीक्षा में 339 के स्कोर के साथ टॉप किया।
किस आईआईटी से की पढ़ाई
इसके बाद सर्वेश ने 2021 में IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited