बम से हमला, कोचिंग पर कब्जा…लेकिन पीछे नहीं हटे खान सर, दिलचस्प है संघर्ष की कहानी

Success Story Of Khan Sir: सरकारी नौकरी से लेकर सिविल सर्विस की तैयारी करवाने वाले खान सर से आप सब (Khan Sir Success Story) वाकिफ होंगे। पटना वाले खान सर के पढ़ाने का अनूठा अंदाज युवाओं को खूब (Khan Sir Original Name) भाता है। वह आज जिस मुकाम पर हैं उसे पाना आसान नहीं है। हालांकि खान सर के लिए टीचिंग प्रोफेशन में आना आसान नहीं (Khan Sir Coaching) रहा है। अपनी कोचिंग क्लास चलाने के लिए उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में यहां हम आपके लिए खान सर के संघर्ष की कहानी लेकर आए हैं।

खान सर
01 / 07

खान सर

खान सर से आप सब वाकिफ होंगे। उनके पढ़ाने का अनोखा अंदाज युवाओं को खूब पसंद आता है। यही कारण है कि बच्चे हों या बड़े हर कोई ना केवल उनकी बात को सुनते हैं बल्कि इसे फॉलो भी करते हैं।

बचपन गरीबी में गुजरा
02 / 07

बचपन गरीबी में गुजरा

एक इंटरव्यू के दौरान खान सर ने बताया था कि उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था। परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था। हालात ऐसे थे कि जब वे स्कूल जाते थे तो उन्हें आधी पेंसिल दी जाती थी।

आर्मी में जाने का था सपना
03 / 07

आर्मी में जाने का था सपना

खान सर पढ़ाई में औसत स्टूडेंट थे। बचपन से ही उनका सपना आर्मी में जाने का था। इसके लिए 9वीं में उन्होंने सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एग्जाम दिया लेकिन पास नहीं हो पाए। इसके बाद 10वीं में पॉलिटेक्निक का एग्जाम दिया। यहां भी अच्छी रैंक नहीं आई। इसके बाद उन्होंने एनडीए के एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन मेडिकल अनफिट होने के कारण यहां भी असफलता ही हाथ लगी। फिर उन्होंने किसी तरह बीएससी किया।और पढ़ें

होम ट्यूशन पढ़ाने के साथ शुरू हुआ सफर
04 / 07

होम ट्यूशन पढ़ाने के साथ शुरू हुआ सफर

एक इंटरव्यू के दौरान खान सर ने बताया था कि उन्होंने एक बच्चे को होम ट्यूशन पढ़ाने के साथ अपने टीचिंग प्रोफेशन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने दूसरे कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया। धीरे धीरे वह अपने पढ़ाने के अंदाज को लेकर फेमस हो गए। इसके बाद खान सर ने पार्टनर्स की मदद से अपना कोचिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया। हालांकि यह आसान नहीं था। उन्होंने मात्र 6 बच्चों के साथ कोचिंग सेंटर की शुरुआत की। लेकिन कुछ ही दिनों में पार्टनर्स ने मिलकर कोचिंग पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया।और पढ़ें

स्टूडेंट्स ने की मदद
05 / 07

स्टूडेंट्स ने की मदद

ऐसे में उन्होंने नए सिरे से कोचिंग की शुरुआत की और अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया। मीडिया को दिए इंटरव्यू में खान सर ने बताया था कि इसमें स्टूडेंट्स ने उनकी काफी मदद की।

कोचिंग सेंटर पर बम चला
06 / 07

कोचिंग सेंटर पर बम चला

लेकिन जैसे जैसे उनका कोचिंग फेमस होने लगा कोचिंग सेंटर वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया। कुछ दिन बाद उनकी कोचिंग सेंटर पर बम चल गए। सब तहस नहस हो गया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिर नए सिरे से कोचिंग की शुरुआत की।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
07 / 07

पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें बीते दिन बीपीएससी कार्यालय के बाहर नॉर्मलाइजेशन लागू ना होने की मांग कर रहे छात्रों के साथ सड़क पर प्रदर्शन कर रहे खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited