एग्जाम से पहले पिता का एक्सीडेंट, हॉस्पिटल में रहकर की पढ़ाई, मोक्षदा बनीं मंत्रालय में अधिकारी

एसएससी सीजीएल परीक्षा क्रैक करने वाली मोक्षदा तिवारी की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। केंद्रीय मंत्रालय में ऑफिसर रैंक पर तैनात मोक्षदा ने कैसे तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए SSC CGL परीक्षा अच्छे रैंक से क्रैक की और उन्हें मंत्रालय में पोस्टिंग कैसे मिली यहां देख सकते हैं। साथ ही SSC CGL के लिए कौन सी बुक सही है ये भी उनसे जान सकते हैं।

उत्तर प्रदेश की रहने वाली
01 / 06

उत्तर प्रदेश की रहने वाली

मोक्षदा तिवारी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की रहने वाली हैं और अभी केंद्रीय मंत्रालय में तैनात हैं। मोक्षदा तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और एग्जाम की तैयारी को लेकर टिप्स साझा करती हैं।

शुरू से पढ़ाई में अव्वल
02 / 06

शुरू से पढ़ाई में अव्वल

मोक्षदा की स्कूलिंग पीलीभीत से ही हुई है। वो शुरू से पढ़ाई में अव्वल रहीं हैं। उन्हें कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 10 CGPA प्राप्त हुआ था और वो स्कूल में टॉपर बन गईं।

इंजीनियरिंग की डिग्री
03 / 06

इंजीनियरिंग की डिग्री

स्कूलिंग के बाद मोक्षदा ने इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। उन्होंने नोएडा में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग पूरी की है। इंजीनियरिंग के साथ ही मोक्षदा ने सरकारी नौकरी में जाने का मन बनाया।

SSC की तैयारी
04 / 06

SSC की तैयारी

इंजीनियरिंग के बाद उनकी रुचि सरकारी नौकरी की ओर थी। इसके लिए उन्होंने SSC Exams की तैयारी शुरू कर दी। शुरुआत में कुछ दिन कोचिंग करने के बाद मोक्षदा अपने घर आ गईं। घर पर रहकर उन्होंने ऑनलाइन तैयारी शुरू की।

पिता का एक्सीडेंट
05 / 06

पिता का एक्सीडेंट

मोक्षदा बताती हैं कि SSC CGL टियर 1 परीक्षा से ठीक पहले उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया। इससे उनका परिवार काफी परेशान हुआ। वो हॉस्पिटल में रहकर पिता का सेवा करने लगीं। हॉस्पिटल में ही रहकर उन्होंने पढ़ाई अपनी जारी रखी।

मिली सफलता
06 / 06

मिली सफलता

एसएससी सीजीएल में पहले उन्हें असफलता हाथ लगी। लंबे समय तक तैयारी के बाद उन्हें SSC CGL में सफलता मिली। मोक्षदा तिवारी को SSC CGL 2019 में रैंक 211 प्राप्त हुआ। उनका सेलेक्शन ASO CSS के लिए हुआ है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited