प्राइवेट नौकरी के साथ PCS की तैयारी, पूजा पहले प्रयास में बनीं अधिकारी
सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करने में कई छात्रों को सालों लग जाते हैं। वहीं, कुछ छात्र तो कई प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसे में एक नाम पूजा लोधी का सामने आता है। पूजा ने अपने पहले ही प्रयास में MP PCS परीक्षा को शानदार रैंक से क्रैक करके इतिहास रच दिया है। आईए MP PCS Topper पूजा लोधी की करियर पर एक नजर डालते हैं।
MP PCS में शानदार रैंक
पूजा लोधी ने मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सर्विस 2019 की परीक्षा पहले ही प्रयास में क्रैक कर ली है। इन्होंने कुछ ही विषयों के लिए कोचिंग क्लास का सहारा लिया था। हालांकि, उनकी इस सफलता के पीछे का संधर्ष काफी रोचक रहा है।
गुना की रहने वाली
पूजा लोधी मूलरूप से मध्य प्रदेश के गुना जिले की रहने वाली हैं। शुरू से पढ़ाई में तेज पूजा ने गुना में स्थित जेपी यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक इंजीनियरिंग की है।
कैंपस प्लेसमेंट में चयन
बीटेक करने के बाद पूजा लोधी का कॉलेज प्लेसमेंट में सेलेक्शन हो गया और उन्होंने 6 महीने एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी की। उनकी सैलरी काफी शानदार थी।
सिविल सर्विस में जाने का मन
नौकरी के दौरान ही पूजा का मन पीसीएस की तैयारी का हुआ। इसके लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। पूजा के अचानक हाई सैलरी वाली जॉब छोड़ने से उनके परिवार वाले हैरान हो गए। हालांकि, उन्होंने इसके लिए काफी सपोर्ट किया।
MP PCS टॉपर
साल 2019 की एमपीपीसीएस परीक्षा में पूजा का सेलेक्शन हो गया और वो असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर सेलेक्ट हुईं। पूजा सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों को परीक्षा की तैयारी के टिप्स भी देती हैं।
बेस्ट बुक्स के नाम
पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए पूजा ने जनरल स्टडी सेक्शन में बेहतर तैयारी के लिए Mc Graw Hill पब्लिकेशन की बुक से पढ़ने की सलाह देती हैं। पूजा बताती हैं कि प्रीलिम्स के बाद मेन्स की तैयारी के लिए M Laxmikant के अलावा स्पेक्ट्रम की बुक से हेल्प ले सकते हैं।
ChatGPT ने चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग-11, विदेशी खिलाड़ी को मिली कप्तानी
IPL 2025 ऑक्शन में संजू की टोली के पांच महंगे खिलाड़ी, CSK के गेंदबाज के लिए खोल दिया था खजाना
इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में इतने भारतीय
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि, जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited