पान वाले की बेटी बनी जज, Rank 1 से पास की ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा

ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को क्रैक करने के बाद जज बनते हैं। यूपी की ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा (UPPCS J) का रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है। इस परीक्षा में कानपुर के एक पान की दुकान चलाने वाले की बेटी निशि गुप्ता ने रैंक 1 के साथ सफलता हासिल की। आइए निशि गुप्ता की सफलता पर एक नजर डालते हैं।

UP PCS J परीक्षा
01 / 06

UP PCS J परीक्षा

यूपी की ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा (UPPCS J) को कानपुर के रहने वाले निशि गुप्ता ने रैंक 1 से क्रैक किया है। निशि यूपी पीसीएस ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा क्रैक करके सिविल जज बन गई हैं।

कानपुर के रहने वाले
02 / 06

कानपुर के रहने वाले

सिविल जज परीक्षा में रैंक 1 लाने वाली निशि गुप्ता कानपुर की रहने वाली हैं। निशि गुप्ता के पिता निरंकार गुप्ता कानपुर के लाजपत नगर में पान की दुकान लगाते हैं।

10वीं और 12वीं की पढ़ाई
03 / 06

10वीं और 12वीं की पढ़ाई

निशि गुप्ता ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई फातिमा कॉन्वेंट स्कूल से की है। उन्हें 10वीं में 77 फीसदी और 12वीं में 92 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए थे। उनकी स्कूलिंग होम टाउन से ही हुई।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
04 / 06

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

निशि गुप्ता ने स्कूलिंग के बाद आगे की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की। वकालत में करियर बनाने के लिए निशि गुप्ता ने इलाबाहाद यूनिवर्सिटी से BA LLB में एडमिशन लिया।

ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी
05 / 06

ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी

बीए एलएलबी के बाद निशि गुप्ता ने ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी। निशि यूपी के अलावा एमपी और राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा दे चुकी हैं। साल 2022 की यूपी पीसीएस जे परीक्षा में निशि गुप्ता को रैंक 1 प्राप्त हुआ और वो जज के लिए चुनी गईं।

दिए टिप्स
06 / 06

दिए टिप्स

UP PCS J टॉपर निशि गुप्ता बताती हैं कि उन्होंने अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस किया। एग्जाम टिप्स देते हुए कहती हैं कि छात्रों को टारगेट पर फोकस करते हुए स्टडी मैटेरियल चुनें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited