पान वाले की बेटी बनी जज, Rank 1 से पास की ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा
ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को क्रैक करने के बाद जज बनते हैं। यूपी की ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा (UPPCS J) का रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है। इस परीक्षा में कानपुर के एक पान की दुकान चलाने वाले की बेटी निशि गुप्ता ने रैंक 1 के साथ सफलता हासिल की। आइए निशि गुप्ता की सफलता पर एक नजर डालते हैं।
UP PCS J परीक्षा
यूपी की ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा (UPPCS J) को कानपुर के रहने वाले निशि गुप्ता ने रैंक 1 से क्रैक किया है। निशि यूपी पीसीएस ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा क्रैक करके सिविल जज बन गई हैं।
कानपुर के रहने वाले
सिविल जज परीक्षा में रैंक 1 लाने वाली निशि गुप्ता कानपुर की रहने वाली हैं। निशि गुप्ता के पिता निरंकार गुप्ता कानपुर के लाजपत नगर में पान की दुकान लगाते हैं।
10वीं और 12वीं की पढ़ाई
निशि गुप्ता ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई फातिमा कॉन्वेंट स्कूल से की है। उन्हें 10वीं में 77 फीसदी और 12वीं में 92 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए थे। उनकी स्कूलिंग होम टाउन से ही हुई।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
निशि गुप्ता ने स्कूलिंग के बाद आगे की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की। वकालत में करियर बनाने के लिए निशि गुप्ता ने इलाबाहाद यूनिवर्सिटी से BA LLB में एडमिशन लिया।
ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी
बीए एलएलबी के बाद निशि गुप्ता ने ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी। निशि यूपी के अलावा एमपी और राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा दे चुकी हैं। साल 2022 की यूपी पीसीएस जे परीक्षा में निशि गुप्ता को रैंक 1 प्राप्त हुआ और वो जज के लिए चुनी गईं।
दिए टिप्स
UP PCS J टॉपर निशि गुप्ता बताती हैं कि उन्होंने अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस किया। एग्जाम टिप्स देते हुए कहती हैं कि छात्रों को टारगेट पर फोकस करते हुए स्टडी मैटेरियल चुनें।
Happy New Year 2025 Wishes Whatsapp Status: अपनों को ऐसे कहें हैप्पी न्यू ईयर, यहां से डाउनलोड करें लेटेस्ट स्टेटस
घूम आओ दुनिया का सबसे खाली देश, जहां हर 1 किलोमीटर पर रहते हैं सिर्फ 2 लोग
IRCTC: कम बजट में घूम आओ वियतनाम, रहने खाने की नो टेंशन, सिर्फ इतना होगा खर्चा
KBC 16: अमिताभ बच्चन ने उगला खानदान का दबा सीक्रेट, ऐश्वर्या के पैरों तले खिसकेगी जमीन... अभिषेक-जया की आंखें होंगी नम
4 तहसील, 67 गांव मिलाकर तैयार हुआ 76वां जिला, जानें कैसे खोजें अपना घर और मोहल्ला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited