बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM

यूपी पीसीएस जैसी कठिन परीक्षा को बिना किसी कोचिंग के क्रैक करना बहुत मुश्किल है। एसडीएम अनामिका मौर्या की कहानी ऐसी ही है। उन्होंने UP PCS की परीक्षा घर पर पढ़ाई करके क्रैक कर ली। अनामिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube की मदद से इस परीक्षा को शानदार रैंक से क्रैक किया है।

कौन हैं अनामिका मौर्या
01 / 05

कौन हैं अनामिका मौर्या?

अनामिका मौर्या यूपी पीसीएस 2022 बैच की पास डिप्टी कलेक्टर हैं। उन्होंने यूपी पीसीएस परीक्षा रैंक 24 से क्रैक की है। फिलहाल वो एसडीएम के पद पर तैनात हैं।

बस्ती की रहने वाली
02 / 05

बस्ती की रहने वाली

एसडीएम अनामिका मौर्या उत्तर प्रदेश के बस्ती की रहने वाली है। हालांकि, उनकी शुरुआती पढ़ाई अयोध्या से हुई है। स्कूलिंग के बाद अनामिका लखनऊ आ गईं। लखनऊ के रामस्वरूप कॉलेज से उन्होंने इंजीनियरिंग की है।

यूपी पीसीएस की तैयारी
03 / 05

यूपी पीसीएस की तैयारी

इंजीनियरिंग के बाद यूपी पीसीएस की तैयारी में लग गईं। साल 2022 की UP PCS में उन्हें सफलता मिली। UP PCS 2022 में रैंक 24 हासिल करने के बाद उनका चयन SDM के पद पर हो गया।

घर पर YouTube से पढ़ाई
04 / 05

घर पर YouTube से पढ़ाई

अनामिका मौर्या ने कभी कोई कोचिंग नहीं की। उन्होंने घर पर रहकर ही YouTube से एग्जाम की तैयारी की। अनामिका कहती हैं कि यूट्यूब पर सारे स्टडी मैटेरियल मौजूद हैं।

बुक्स को लेकर टिप्स
05 / 05

बुक्स को लेकर टिप्स

अनामिका कहती हैं कि यूपी पीसीएस की तैयारी के लिए एम लक्ष्मीकांत की भारतीय राजव्यवस्था किताब पढ़नी चाहिए। इसके अलावा Lucent और NCERT की बुक्स से तैयारी कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited