IPS की बेटी का धाकड़ अंदाज, शिप्रा ने SDM बनते ही हटवाई गुटखा बीड़ी की दुकान

UP PCS क्रैक करने वाली शिप्रा पाल सूर्यवंशी का नाम यूपी के सख्त PCS ऑफिसर की लिस्ट में शामिल है। शिप्रा पाल यूपी में SDM पद पर तैनात हैं। उनके यूपी सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक करने से लेकर काम करने का अंदाज लाखों युवाओं को प्रेरित कर सकता है। आइए SDM शिप्रा पाल सूर्यवंशी के की सफर पर एक नाजर डालते हैं।

कौन हैं SDM शिप्रा पाल
01 / 06

कौन हैं SDM शिप्रा पाल?

शिप्रा पाल यूपी के बस्ती की रहने वाली हैं। वह मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव की मूल निवासी हैं। उनका जन्म साल 1994 में हुआ था। बेहद यंग लेडी ऑफिसर के तौर पर शिप्रा की पोस्टिंग राजधानी लखनऊ में है।

पिता IPS ऑफिसर
02 / 06

पिता IPS ऑफिसर

शिप्रा को देश सेवा विरासत में मिली है। उनके पिता ओमप्रकाश पाल छत्तीसगढ़ में आइपीएस हैं। यही वजह है कि यूपी की रहने वाली शिप्रा की स्कूलिंग छत्तीसगढ़ के रायपुर से हुई है।

बचपन से ही अव्वल स्टूडेंट
03 / 06

बचपन से ही अव्वल स्टूडेंट

शिप्रा पाल केंद्रीय विद्यालय की छात्रा रही हैं। शिप्रा ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से किया है। डीयू से ग्रेजुएशन के बाद शिप्रा ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी JNU से MA किया है।

सिविल सर्विस की तैयारी
04 / 06

सिविल सर्विस की तैयारी

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी JNU में मास्टर्स की पढ़ाई के साथ शिप्रा ने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए उन्होंने खुद से बनाए स्टडी मटेरियल पर ज्यादा फोकस किया।

पहले प्रयास में  मिली सफलता
05 / 06

पहले प्रयास में मिली सफलता

यूपी पीसीएस 2018 की परीक्षा पहले प्रयास में ही शिप्रा पाल को सफलता हासिल हो गई। शिप्रा UP PCS में रैंक 34 के साथ पास हुईं। उन्हें एसडीएम पद प्राप्त हुआ।

बंद करवाई गुटखा बीड़ी की दुकान
06 / 06

बंद करवाई गुटखा बीड़ी की दुकान

एसडीएम बनते ही शिप्रा पाल ने सख्त एक्शन लिए। उन्होंने स्कूल के गेट पर स्थित गुटखा, बीड़ी की दुकान को हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद से ही उनकी चर्चा होने लगी। शिप्रा की पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में हुई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited