दो सरकारी नौकरी छोड़कर बनीं SDM, नेहा 3 बार PCS पास

यूपी पीसीएस परीक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है। ऐसे में मेन्स परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को SDM नेहा मिश्रा की कहानी जरूर जाननी चाहिए। यूपी पीसीएस जैसी कठिन परीक्षा को नेहा ने तीन बार पास किया है। हालांकि, उनको यह सफलता आसानी से हासिल नहीं हुई है इसके पीछे एक संघर्ष रहा है। आइए एसडीएम नेहा मिश्रा की कहानी को करीब से जानते हैं।

01 / 05
Share

SDM नेहा मिश्रा

नेहा मिश्रा यूपी पीसीएस 2020 बैच की एसडीएम हैं। उन्होंने यूपी स्टेट सिविल सर्विस की परीक्षा में रैंक रैंक 10 लाकर क्रैक की है। उन्होंने तीन बार यूपी पीसीएस की परीक्षा क्रैक की है।

02 / 05
Share

कुशीनगर की रहने वाली

नेहा मिश्रा मूलरूप से यूपी के कुशीनगर की रहने वाली हैं। उनके पिता ज्ञान प्रकाश मिश्र कुशीनगर नगर पालिका परिषद के माधवपुरम में रहते हैं। वो शुरू से अपनी बेटी को अफसर बनाना चाहते थें।

03 / 05
Share

लखनऊ से पढ़ाई

बचपन से पढ़ाई में अव्वल नेहा की शुरुआती पढ़ाई होमटाउन में ही हुई है। नेहा ने सेंट एंथोनी स्कूल बाराबंकी से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास की है। इसके बाद उन्होंने आईटी कॉलेज लखनऊ से ग्रेजुएशन किया।

04 / 05
Share

सिविल सर्विस की तैयारी

ग्रेजुएशन के बाद नेहा मिश्रा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गईं। इसके लिए उन्होंने सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया। नेहा को पहले प्रयास में ही सफलता हासिल हो गई। वो साल 2017 में नायब तहसीलदार बन गईं।

05 / 05
Share

बनीं एसडीएम

तहसीलदार चुने जाने के बाद नेहा फिर से तैयारी में लग गईं। साल 2018 में उन्हें फिर सफलता हासिल हुई और वो ट्रेजरी अफसर चुनी गई थीं। इसके बाद साल 2020 में पीसीएस की परीक्षा में एसडीएम बन कर परिवार का मान बढ़ाया।