दिन में ड्यूटी रात में पढ़ाई करके PCS में Rank 1, प्रिया बिना कोचिंग किए बनीं SDM

एग्जाम एक्सपर्ट कहते हैं सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करने के लिए कम से कम दिन में 10 से 12 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए। ऐसे में SDM प्रिया पाठक का नाम सामने आता है, जिन्होंने MP PCS जैसी कठिन परीक्षा को सिर्फ रात में पढ़ाई करके ना सिर्फ क्रैक किया बल्कि Rank 1 टॉपर भी रहीं। आइए उनकी सफलता के पीछे के संघर्ष और पढ़ाई करने के तरीके को करीब से जानते हैं।

01 / 05
Share

MP PCS 2019 टॉपर

MP PCS 2019 का रिजल्ट लंबे इंतजार के बाद जारी हुआ था। एमपी पीसीएस 2019 में प्रिया पाठक को रैंक 1 प्राप्त हुआ है। उन्हें इस परीक्षा में कुल 1066 नंबर प्राप्त हुआ है।

02 / 05
Share

सतना की रहने वाली

प्रिया पाठक मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली हैं। उनकी शुरूआती पढ़ाई क्लास 1 से लेकर 5वीं तक होम टाउन में सरस्वती विद्यालय में हुई है।

03 / 05
Share

नवोदय विद्यालय से पढ़ाई

प्रिया ने कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई राहिकवारा नागौद नवोदय विद्यालय से हुई है। प्रिया ने ग्रेजुएशन जबलपुर से BSC बायो टेक्नोलॉजी से किया।

04 / 05
Share

सिविल सर्विस की तैयारी

ग्रेजुएशन के बाद प्रिया पीसीएस की तैयारी में लग गईं। MP PCS 2019 की परीक्षा में प्रिया को पूरे प्रदेश में रैंक 1 प्राप्त हुआ हैय़ उनका चयन एसडीएम के तौर पर हुआ है।

05 / 05
Share

DSP ड्यूटी के साथ पढ़ाई

प्रिया पाठक को साल 2020 की एमपी पीसीएस में रैंक 18 प्राप्त हुआ था। वो DSP के पद पर तैनात हो गईं। इस पद पर ड्यूटी करते हुए उन्होंने परीक्षा की तैयारी की और रैंक 1 के साथ पास होकर इतिहास रच दिया।