भाई-बहन ने एक साथ PCS गाड़ा झंडा, समीक्षा बनीं SDM तो सिद्धार्थ शिक्षा अधिकारी

सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करने वाले हर परीक्षार्थी की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली होती है। वहीं, एक कहानी मध्य प्रदेश से सामने आई है, जहां एक भाई-बहन ने एक साथ MP PCS जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक कर इतिहास रच दिया है। एक दूसरे की मदद करते हुए शानदार रैंक से PCS क्रैक करने की कहानी बेहद रोचक है।

01 / 06
Share

MP PCS टॉपर भाई बहन

एमपी पीसीएस परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी होते ही भाई-बहन की चर्चाएं हर तरफ होने लगीं। भाई-बहन समीक्षा जैन और सिद्धार्थ जैन ने एमपी पीसीएस की परीक्षा शानदार रैंक से क्रैक की है।

02 / 06
Share

सागर जिले के रहने वाले

समीक्षा जैन और सिद्धार्थ जैन मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित शाहगढ़ तहसील के रहने वाले हैं। गांव में पले बढ़े समीक्षा और सिद्धार्थ ने एक दूसरे की मदद कर स्टेट सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक की है।

03 / 06
Share

नवोदय विद्यालय से पढ़ाई

समीक्षा जैन ने नवोदय विद्यालय खुरई से इंटर की परीक्षा पास की है। स्कूलिंग खत्म होने के बाद समीक्षा ने सागर यूनिवर्सिटी में फार्मेसी की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद वो सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं।

04 / 06
Share

सिद्धार्थ की पढ़ाई

सिद्धार्थ ने नागपुर, जबलपुर और इंदौर में अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वो भी एमपी पीसीएस की परीक्षा की तैयारी में लग गए। दोनों भाई बहन ने एमपी पीसीएस की परीक्षा के लिए सेल्फ स्टडी का रास्ता है।

05 / 06
Share

MP PCS में शानदार रैंक

भाई-बहन ने MPPSC 2020 परीक्षा एक साथ पास की है। सागर जिले के भाई-बहन ने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास करके सफलता हासिल की है। समीक्षा को एमपी पीसीएस में डिप्टी कलेक्टर कैटेगरी में रैंक 15 प्राप्त हुआ।

06 / 06
Share

भाई शिक्षा अधिकारी

एसडीएम समीक्षा जैन के भाई सिद्धार्थ जैन का चयन MPPSC परीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी पद पर हुआ। डिप्टी कलेक्टर बनी बहन समीक्षा और जिला शिक्षा अधिकारी बने भाई सिद्धार्थ दोनों अपनी उपलब्धि पर बेहद खुश हैं।