होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

माफियाओं के लिए काल है SDM शिवानी, लोग बुलाते हैं भवानी, फेमस है जेल अधिकारी से शादी की कहानी

मध्य प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ एंटी माफिया चलाने वाली एसडीएम शिवानी गर्ग की चर्चा हर तरफ होती है। एसडीएम शिवानी गर्ग की कहानी काफी रोचक है। मध्यम परिवार से आने वाली लड़की आज अपने सख्त अंदाज और काम करने के तरीके को लेकर भवानी नाम से मशहूर है। आइए SDM शिवानी अंशुल गर्ग के सफलता के पीछे के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

SDM शिवानी गर्ग SDM शिवानी गर्ग
01 / 06
Share

SDM शिवानी गर्ग

एसडीएम शिवानी अंशुल गर्ग की पहचान एक सख्त ऑफिसर की है। एंटी माफिया अभियान चलाकर चर्चा में आईं हैं। उन्हें एमपी के गुना इलाके में भवानी के नाम से जाना जाता है।

पढ़ाई को प्राथमिकता पढ़ाई को प्राथमिकता
02 / 06
Share

पढ़ाई को प्राथमिकता

शिवानी गर्ग बताती हैं कि मध्यम वर्गीय परिवार से होने के बावजूद भी उन्हें शैक्षिक माहौल का लाभ बचपन से ही मिला। उनके माता-पिता ने बचपन से ही पढ़ाई को ही प्राथमिकता दी है।

03 / 06
Share

पढ़ाई में अव्वल

शिवानी शुरू से पढ़ाई में अव्वल रहीं हैं। शिवानी साल 2015 में ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं। इसके बाद पहली बार MPPSC PCS परीक्षा में शामिल हुईं।

04 / 06
Share

पहले प्रयास में पास

शिवानी ने पहले ही प्रयास में MPPSC परीक्षा क्रैक कर लिया। बता दें कि इसके लिए उन्होंने कभी कोई कोचिंग नहीं की। बिना कोचिंग ही उन्होंने अच्छे रैंक से MPPSC परीक्षा पास कर ली है।

05 / 06
Share

गुना जिले में पोस्टिंग

एमपीपीसीएस में सेलेक्शन के बाद शिवानी गर्ग की पहली पोस्टिंग गुना जिले में हुई। उन्हें SDM का पद मिला। एसडीएम बनते ही उन्होंने एंटी माफिया स्कीम चलाकर भू माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लिए।

06 / 06
Share

फेमस है लव स्टोरी

पढ़ाई के दौरान शिवानी की मुलाकात अंशुल गर्ग से हुई। अंशुल जेल अधिकारी के पद पर तैनात हैं। शिवानी और अंशुल के बीच इंटर कास्ट मैरिज की दिक्कतें आईं। इसका सामना करते हुए दोनों ने 2 साल बाद शादी रचाई।