IAS बनने के लिए छोड़ी स्विट्जरलैंड की जॉब, UPSC क्रैक कर रचा इतिहास

Success Story of UPSC Topper Ambika Raina Cracked Civil Service Exam to Left Switzerland Job- IAS बनने के लिए छोड़ी स्विट्जरलैंड की जॉब, UPSC क्रैक कर रचा इतिहास

01 / 07
Share

IAAS अंबिका रैना

अंबिका रैना सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक करके इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस यानी IAAS ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। अंबिका ने यूपीएससी 2022 की परीक्षा अपने तीसरे प्रयास में पास की है।

02 / 07
Share

कश्मीर की रहने वाली

अंबिका रैना जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली है। उनकी स्कूलिंग कई जगहों से हुई है। अंबिका के पिता आर्मी में मेजर जनरल हैं। ट्रांसफरेबल जॉब के चलते उन्हें अलग-अलग राज्यों में रहना पड़ा।

03 / 07
Share

आर्किटेक्चर की डिग्री

अंबिका बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रही हैं। स्कूलिंग के बाद उन्होंने अहमदाबाद के CEPT यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। पढ़ाई-लिखाई में अव्वल अंबिका ने आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन किया है।

04 / 07
Share

स्विट्जरलैंड में लगी जॉब

ग्रेजुएशन के बाद अंबिका रैना ने एक कंपनी में इंटर्नशिप के लिए स्विट्जरलैंड चली गईं। अंबिका बताती हैं कि उनका स्विट्जलैंड जाना उनके लिए बड़ा अवसर लेकर आया था। वहां उन्हें कई कंपनियों से जॉब ऑफर आए थे।

05 / 07
Share

सिविल सर्विस की तैयारी

स्विट्जरलैंड में अंबिका को एहसास हुआ कि उन्हें सिविल सर्विस की तैयारी करनी चाहिए। इसके लिए वो जॉब छोड़कर भारत वापस आ गईं। यहां आकर यूपीएससी की तैयारी में लग गईं।

06 / 07
Share

मिली असफलताएं

यूपीएससी के शुरुआती दो प्रयास में अंबिका को असफलता हाथ लगी। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी कमजोरियों पर फोकस किया। वो लगातर मॉक टेस्ट देने पर फोकस करने लगीं।

07 / 07
Share

तीसरे प्रयास में पास

UPSC 2022 में तीसरे प्रयास में अंबिका रैना को सफलता हासिल हुई। वो IAAS यानी इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस में ऑफिसर सेलेक्ट हुईं। अंबिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।