बेस्ट फ्रेंड्स ने एक साथ क्रैक किया UPSC, डॉक्टर और IPS के बाद बनीं IAS

यूपीएससी सिविल सर्विस का जुनून अगर जानना है तो आपको IAS दिव्या तंवर और IAS मुदिता शर्मा की कहानी जरूर जाननी चाहिए। साथ रहकर पढ़ाई करने वाली दिव्या और मुदिता ने यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को शानदार रैंक से क्रैक करके IAS सर्विस हासिल किया है। आइए उनके यूपीएससी सफर को करीब से जानते हैं।

01 / 07
Share

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा

यूपीएससी सिविल सर्विस 2022 का रिजल्ट जब सामने आया तो सबसे ज्यादा चर्चा IAS बनने वाली दिव्या तंवर की हो रही थी। आईपीएस रह चुकी दिव्या ने शानदार रैंक से UPSC क्रैक कर IAS पद हासिल किया। वहीं, इसी साल उनकी बेस्ट फ्रेंड मुदिता शर्मा ने भी UPSC में सफलता हासिल की थी।

02 / 07
Share

कौन हैं IAS मुदिता शर्मा?

आईएएस मुदिता शर्मा राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता कस्बे की रहने वाली हैं। मुदिता बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थी. उन्होंने 10वीं के बोर्ड एग्जाम में ऑल राजस्थान मेरिट में 15वां स्थान बनाया था।

03 / 07
Share

MBBS की पढ़ाई

आईएएस मुदिता शर्मा ने जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है। डॉक्टर बनने के बाद मुदिता ने कुछ महीनों के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस भी की। डॉक्टरी को छोड़कर मुदिता ने IAS आईएएस बनने का फैसला लिया।

04 / 07
Share

IAS बनने का मन

IAS बनने के लिए मुदिता दिल्ली आ गईं। यहीं उनकी मुलाकात दिव्या तंवर से हुई और दोनों बेस्ट फ्रेंड बन गईं। मुदिता शर्मा ने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल किया और वो IAS बन गईं।

05 / 07
Share

IAS दिव्या तंवर

दिव्या तंवर साल 2021 में UPSC क्रैक कर IPS बनीं थीं। साल 2022 में उन्हें रैंक 105 प्राप्त हुआ और वो IAS के लिए चुनी गईं। दिव्या तंवर का मॉक इंटरव्यू काफी रोचक है। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

06 / 07
Share

हिंदी मीडियम से पढ़ाई

आईएएस दिव्या तंवर की पूरी पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई है। यही वजह है कि उनका इंटरव्यू भी हिंदी में हुआ था। इंटरव्यू में उनका जवाब देने का तरीका बेहद शानदार है। मॉक इंटरव्यू में दिव्या से सबसे पहले पूछा गया कि वो IPS छोड़कर IAS क्यों बनना चाहती हैं इसपर उन्होंने कहा कि बतौर IAS उन्हें ज्यादा पदों पर काम करने और सीखने का मौका मिलेगा।

07 / 07
Share

विकास दिव्यकीर्ति की फेवरेट

IAS दिव्या तंवर मशहूर विकास दिव्यक्रीति सर की फेवरेट स्टूडेंट हैं। उनके संघर्ष की कहानी काफी प्रेरणादायक है। उनकी बेस्ट फ्रेंड IAS मुदिता शर्मा भी विकास दिव्यकीर्ति सर की स्टूडेंट रह चुकी हैं।