सिर्फ 22 की उम्र में बनीं IPS, जूनियर से की रॉयल शादी, फिर इस्तीफा देकर सबको चौंकाया
यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करने में कई छात्रों को सालों लग जाते हैं। एक बार IAS, IPS या IRS पद पर सेलेक्ट होने के बाद लाइफ सेट माना जाता है। ऐसे में बिहार की राजधानी पटना में एसीपी पद पर तैनात रह चुकीं IPS काम्या मिश्रा की कहानी इससे पूरी तरह विपरीत है। महज 22 की उम्र में सबसे कठिन UPSC परीक्षा क्रैक करने के बाद अचानक IPS के पद से इस्तीफा देकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है।
कौन हैं IPS काम्या मिश्रा?
आईपीएस ऑफिसर काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई होम टाउन से हुई है। स्कूलिंग खत्म करने के बाद ही काम्या दिल्ली चली गईं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन
काम्या मिश्रा ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के साथ ही काम्या ने UPSC सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी थी। अपने पहले ही प्रयास में साल 2019 में सिविल सर्विस की परीक्षा दी और उन्हें सफलता मिल गई।
यंगेस्ट IPS ऑफिसर
IPS काम्या मिश्रा का नाम देश की सबसे कम उम्र की लेडी ऑफिसर के तौर पर लिया जाता है। काम्या को UPSC में ऑल इंडिया रैंक 172 प्राप्त हुआ। वो बिहार की राजधानी पटना में बतौर ACP तैनात हुईं।
IPS काम्या मिश्रा के पति
IPS काम्या मिश्रा के पति का नाम आईपीएस अवधेश सरोज है। उनके पति भी बिहार में आईपीएस हैं। वह 2021 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं। काम्या और अवधेश ने उदयपुर में शाही अंदाज में शादी किया था।
इस्तीफा देकर चौंकाया
हाल ही में 2019 बैच की आईपीएस ऑफिसर काम्या मिश्रा ने अपना इस्तीफा बिहार मुख्यालय में सौंप दिया। तेज तर्रार IPS काम्या के इस्तीफा देने के फैसले से हर कोई हैरान रह गया। हालांकि काम्या ने बताया कि वो निजी कारणों से इस पद से इस्तीफा दे रही हैं।
स्वर्ग है कश्मीर, तृप्ति डिमरी और सलमान खान को भी है पसंद, देखकर थम जाएंगी नजरें
21वीं सदी में आ जाएगी पुराने जमाने की याद, दिल्ली में छिपा है कबाड़ की चीजों से बना ये अनोखा होटल
चेहरे पर मुहासे और झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीज, 40 के बाद भी चेहरा होगा मक्खन सा मुलायम
साल 2025 में शनि और शुक्र की होगी युति, इन राशियों को मिलेगा छप्पड़ फाड़ लाभ
इन 5 बीच पर करिए नए साल का स्वागत, नहीं आएगी गोवा की याद, भीड़भाड़ से भी मिलेगी राहत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited