Teachers day Drawing: शिक्षक दिवस टीचर्स डे पर बनाएं यह आसान ड्राइंग्स, हमेशा होगी तारीफ
Teachers day Drawing for Kids: शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे का अवसर आ गया है। हर साल 5 सितंबर को Teachers day मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में टीचर्स के लिए तरह तरह के फंक्शंस आयोजित किए जाते हैं, जिसमें खेल, संगीत, भाषण व दूसरी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। लेकिन इन एक्टिविटी के अलावा बतौर छात्र हमें इस दिन का इतिहास और महत्व जरूर पता होना चाहिए। यह दिन स्कूली बच्चों के लिए भी खास होता है, क्योंकि इस दिन वे अपनी कला का प्रदर्शन करके अच्छे व सुंदर ड्राइंग्स बनाकर अपने फेवरेट टीचर्स को उपहार स्वरूप देते हैं। ऐसे में आपको Teachers day Drawing Ideas पता होना चाहिए।
अगर आप भी अपने पसंदीदा शिक्षक को अपने हाथ से बनाया कुछ प्यारा सा तोहफा देना चाहते हैं तो यहां Teachers day Drawing Easy and Beautiful देखें, इन्हें कॉपी करके आप जल्दी व एक बेहतरीन सा ड्रांइग्स बना सकेंगे।
Teachers day Drawing Easy
अगर आप कुछ नया सोच रहे हैं तो अच्छा होगा कि आप इस Teachers day Drawing Easy को देखकर अपना प्यारा सा स्केच बनाइये और अपने टीचर को गिफ्ट करिये, यकी मानिये इसे हमेशा हमेशा याद रखा जाएगा।
Teachers day Drawing for Kids
एक शिक्षक विद्यार्थियों को ज्ञान की रोशनी देता है, इसलिए कुछ नया बनाना चाह रहे हैं तो इसे कॉपी करने की कोशिश करें। आप ड्राइंग पेपर के दूसरी ओर यह भी लिख सकते हैं कि वो टीचर आपके लिए स्पेशल क्यों है।
Teachers day Drawing Pencil
अगर आपकी पेंसिल पर पकड़ अच्छी है तो इस यूनीक ड्राइंग्स को कॉपी करें, यकी मानिये आपके अलावा ऐसा कोई उपहार नहीं दे सकता है, जिसमें भगवान कृष्ण अर्जुन को ज्ञान व शिक्षा दे रहे हों, टीचर्स डे पर अब तक सबसे बढ़िया ड्राइंग्स में से एक है।
Teachers day Drawing Easy With Colour
शिक्षक दिवस बहुत विशेष है, क्योंकि शिक्षकों से ही अच्छा समाज बनता है। ऐसे में इस मौके पर अपनी प्रतिभा से सभी को परिचय कराइये। उठाइये पेंसिल और इस आसान ड्राइंग को बना डालिए, इसमें केंद्र में हैप्पी टीचर्स डे लिखना है और दोनों तरफ अपने अनुसार आसान व एक जैसी दिखने वाली ड्राइंग बनानी है। इसके अलावा यह आपके मन पर निर्भर करता है कि आप उसमें कौन से सुंदर रंगों को भरना चाहते हैं।
Teachers day Drawing Competition
ज्यादातर जगह स्कूलों में ड्राइंग कंपीटीशन का आयोजन किया जाता है, तो बस सीधे सीधे इस क्लास रूप को बनाने की प्रैक्टिस करिये, जिसमें बच्चे अपने टीचर के साथ हैं। यह मनोहर दृश्य बहुत कम लोग ही बना सकेंगे।
फ्लाइट से कम नहीं स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, इंटीरियर देख चौंधिया जाएंगी आंखें; 180 KM की रफ्तार में मिलेगा लग्जरी सफर
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited