Teachers Day Slogan: गुरु का ज्ञान ही शिष्य की अज्ञानता... इन स्लोगन से करें शिक्षकों का सम्मान

Happy Teachers Day Slogan in Hindi:आज यानी 5 सितंबर को पूरा देश शिक्षक दिवस के रूप में मना रहा है। शिक्षकों के सम्मान में समर्पित इस दिन को और बेहतर बनाने के लिए हिंदी के बेस्ट टीचर्स डे स्लोगन यहां देख सकते हैं। शिक्षक ही सही मायनों में हमारे जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उनसे मिले ज्ञान के बल पर ही हमारा कल्याण होता है। अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए कुछ महान शिक्षकों द्वारा दिए रोचक स्लोगन अपने शिक्षक को भेज सकते हैं।

01 / 05
Share

एपीजे अब्दुल कलाम साहब की बातें

​Teachers Day Slogan: शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं। ऐसे में मेरे लिए एक शिक्षक कहलाना सम्मान का पद है।

02 / 05
Share

विकास दिव्यकीर्ति सर

​​Teachers Day Slogan: लाखों छात्रों के दिलों पर राज करने वाले विकास दिव्यकीर्ति सर कहते हैं कि- दुनिया एक जादुई खिलौना है, जो मिल जाए वह मिट्टी और जो न मिले वह सोना है।

03 / 05
Share

खान सर का स्लोगन

​Teachers Day Slogan: अपने पढ़ाने के अंदाज के लिए मशहूर खान सर कहते हैं कि- सफलता की सबसे खास बात है कि वो मेहनत करने वाले पर फिदा हो जाती है।

04 / 05
Share

अवध ओझा सर

​Teachers Day Slogan in Hindi: यूपीएससी जैसे सिलेबस को आसान बनाने वाले अवध ओझा सर कहते हैं कि- पढ़ाई इसलिए नहीं करिए कि नौकरी करनी है, पढ़ाई इसलिए करिए कि दिमाग को जिंदा करना है।

05 / 05
Share

मदन मोहन मालवीय के विचार

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थान के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय जी कहते हैं कि- छात्रों का विकास शिक्षक की चिंतनशीलता पर आधारित होता है, ऐसे में छात्रों को शिक्षा के अलावा भी कई गुण शिक्षकों से ही मिलते हैं।