अंदर से कैसा दिखता है राजीव गांधी- राहुल गांधी का स्कूल, फीस जानकर घूम जाएगा दिमाग

The Doon School fees and Inside photos: देहरादून में स्थित 'द दून स्कूल' देश के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है। इसकी स्थापना 1935 में की गई थी। यह स्कूल ना केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में फेमस है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी यहीं से पढ़े हैं। जानें यहां की फीस कितनी है।

01 / 07
Share

द दून स्कूल, देहरादून

देहरादून का द दून स्कूल एक बॉयज प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है जिसकी स्थापना कोलकाता के वकील सतीश रंजन दास ने ब्रिटिश स्कूल की तर्ज पर की थी।

02 / 07
Share

राजीव गांधी और राहुल गांधी का स्कूल

देहरादून में स्थित 'द दून स्कूल' देश के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी यहीं से पढ़े हैं। जानें यहां की फीस कितनी है।

03 / 07
Share

70 एकड़ का कैंपस

इसकी स्थापना 1935 में की गई थी। यह स्कूल ना केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में फेमस है। इस स्कूल का कैंपस 70 एकड़ में फैला हुआ है।

04 / 07
Share

क्या है खासियत

इस बोर्डिंग स्कूल में छात्राएं नहीं पढ़ती हैं। इस पूरे स्कूल में सिर्फ 500 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। खासबात ये है कि छात्र और शिक्षक एक ही कैंपस में रहते हैं।

05 / 07
Share

कितनी है यहां की फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द दून स्कूल की फीस 11,95,000 रुपये प्रति वर्ष है। इसमें यहां की एडमिशन फीस 5,00,000 रुपये है (नॉन रिफंडेबल), सिक्योरिटी फीस 6,00,000 रुपये (रिफंडेबल) और आकस्मिक व्यय यानी इंसीडेंटल एक्सपेंस प्रति सत्र 25,000 रुपये है।

06 / 07
Share

यहां के छात्र

राजीव गांधी (Rajiv Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), ज्योतिरादित्य सिंधिया, पटनायक, जितिन प्रसाद, मणिशंकर अय्यर यहीं के छात्र रहे हैं।

07 / 07
Share

कैसे मिलता है दाखिला

इस स्कूल में एडमिशन के लिए कठिन टेस्ट और इंटरव्यू देना पड़ता है। यहां केवल क्लास 7 और क्लास 8 में ही दाखिले होते हैं। कक्षा 7वीं के लिए जनवरी में एडमिशन होता है और 8वीं के लिए अप्रैल में।