भारत के इन तीन इंजीनियर्स ने बनाया iPhone 16, एक आईआईटी से गोल्ड मेडलिस्ट

Who Made iPhone 16: इन दिनों आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाले स्मार्टफोन की चर्चा दुनियाभर में है। लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि iPhone 16 बनाने में तीन भारतीय इंजीनियर की अहम भूमिका रही है। इनमें से एक आईआईटी दिल्ली के गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। यहां आप जान सकते हैं iPhone 16 बनाने वाले तीन भारतीय इंजीनियर कौन हैं।

iPhone बनाने वाले भारतीय इंजीनियर
01 / 05

iPhone बनाने वाले भारतीय इंजीनियर

iPhone 16 बनाने में भारतीय मूल के तीन इंजीनियर प्रोडक्ट मैनेजर पीयूष प्रतीक, कैमरा हार्यवेयर इंजीनियर मैनेजर पॉलोम शाह और सिलिकॉन इंजीनियरिंग ग्रुप के वाइस प्रेसिडंट श्रीबालन संथानम का अहम स्थान रहा है।

पीयूष प्रतीक
02 / 05

पीयूष प्रतीक

बता दें पीयूष प्रतीक ने iPhone सीरीज में एडवांस कैमरा कंट्रोल इंट्रोड्यूजन किया है। पीयूष आईआईटी दिल्ली के गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से दो डिग्री हासिल की है, जिसमें एक B.Tech और दूसरा M.Tech शामिल है।

पॉलोम शाह
03 / 05

पॉलोम शाह

पॉलोम शाह ने Apple में कैमरा डिजाइन इंटर्न के रूप में शुरुआत की थी । इसके बाद वह iPhone के वाइड और टेलीफोटो कैमरा डिजाइन टीम के लीडर बन गए। बता दें पॉलोम ने साल 2015 में वाटरलू यूनिवर्सिटी से मेक्ट्रोनि्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है।

श्रीबालन संथानम
04 / 05

​श्रीबालन संथानम

श्रीबालन संथानम के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

यहां से किया मास्टर्स
05 / 05

यहां से किया मास्टर्स

इसके बाद श्रीबालन ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited