होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

IAS-IPS की फैक्ट्री है कानपुर का ये कॉलेज, देश को अब तक दिए 600 अफसर

हर बार जब संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट (UPSC Result) आता है तो कानपुर के एक कॉलेज का जिक्र जरूर होता है क्योंकि कानपुर का ये कॉलेज हर साल देश को आईएएस, आईपीएस देता है। इस कॉलेज से पास आउट स्टूडेंट्स हर साल यूपीएससी में क्वालीफाई जरूर करते हैं। इस कॉलेज का इतिहास काफी पुराना है। 1959 में इसकी स्थापना हुई थी।

कानपुर का कॉलेज कानपुर का कॉलेज
01 / 07
Share

कानपुर का कॉलेज

कानपुर का एक कॉलेज हर साल देश को आईएएस, आईपीएस देता है। इस कॉलेज से पास आउट स्टूडेंट्स हर साल यूपीएससी में क्वालीफाई जरूर करते हैं।

हर बार देता है अफसर हर बार देता है अफसर
02 / 07
Share

हर बार देता है अफसर

हर बार जब संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट (UPSC Result) आता है तो कानपुर के एक कॉलेज का जिक्र जरूर होता है।

03 / 07
Share

2023 के टॉपर भी यहां के स्टूडेंट

UPSC 2023 के परिणाम घोषित हुए तो लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने इस परीक्षा में टॉप किया। आदित्य भी यहां के स्टूडेंट रहे थे।

04 / 07
Share

आज जान लें नाम

इस कॉलेज का इतिहास काफी पुराना है। 1959 में इसकी स्थापना हुई थी। क्या आप इसका नाम जानते हैं। अगर नहीं तो आज जान लें ।

05 / 07
Share

आईआईटी कानपुर

ये संस्थान है आईआईटी कानपुर। यूपीएससी में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने भी आईआईटी कानपुर से ही पढ़ाई की।

06 / 07
Share

अब तक 600 का चयन

मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि आईआईटी कानपुर से अब तक 600 बच्चे सिविल सर्विसेज में चयनित हो चुके हैं। वे आईआईटी कानपुर के एलुमनाई रहे हैं या फिर उन्होंने आईआईटी कानपुर से कोई पढ़ाई की है।

07 / 07
Share

कुल कितने छात्र

आईआईटी कानपुर के एलुमनाई एसोसिएशन से मिले डाटा के अनुसार आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक करने वाले वाले लगभग 600 छात्र यूपीएससी और लगभग 300 अलग अलग सिविल सर्विसेज में हैं।