कौन हैं मेहरीन काजी, जिनको दिल दे बैठे IAS टीना डाबी के पूर्व पति, इस पेशे से है ताल्लुक

IAS टीना डाबी के पूर्व पति आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान डॉ. मेहरीन काजी से शादी कर चुके हैं। डॉ. मेहरीन काजी, IAS अधिकारी अतहर आमिर खान के पैतृक आवास से ही ताल्लुक रखती हैं। मेहरीन इन दिनों नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं।

कौन हैं अहतर आमिर खान
01 / 07

कौन हैं अहतर आमिर खान

IAS टीना डाबी के पूर्व पति आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान की चर्चा समय समय पर सोशल मीडिया पर होती रहती है। टीना डाबी से अलग होकर अतहर आमिर खान डॉ. मेहरीन काजी से शादी कर चुके हैं।

कौन हैं उनकी वाइफ
02 / 07

कौन हैं उनकी वाइफ

डॉ. मेहरीन काजी, IAS अधिकारी अतहर आमिर खान के पैतृक आवास से ही ताल्लुक रखती हैं। वह श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं और पेशे से एक प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं!

क्या करती हैं मेहरीन
03 / 07

क्या करती हैं मेहरीन

मेहरीन पेशे से डॉक्टर हैं। वह इन दिनों नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं।

फैशन जगत में सक्रिय
04 / 07

फैशन जगत में सक्रिय

मेहरीन श्रीनगर में एक लोकप्रिय चेहरा है। इंस्टाग्राम पर उनके 248K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह मेडिकल के अलावा फैशन उद्योग में भी सक्रिय हैं।

गजब की फैन फॉलोइंग
05 / 07

गजब की फैन फॉलोइंग

मेहरीन अक्सर अतहर आमिर खान के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है।

टीना डाबी के पूर्व पति
06 / 07

टीना डाबी के पूर्व पति

बता दें कि आईएएस अतहर आमिर, राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी के पूर्व पति हैं। चर्चित आईएएस टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था।

हो गया था तलाक
07 / 07

हो गया था तलाक

टीना डाबी के पूर्व पति अतहर आमिर ने 2015 की सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान पाया था। आमिर और टीना की शादी साल 2018 में हुई थी, लेकिन दो साल बाद ही दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे को तलाक दे दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited