कौन हैं मेहरीन काजी, जिनको दिल दे बैठे IAS टीना डाबी के पूर्व पति, इस पेशे से है ताल्लुक

IAS टीना डाबी के पूर्व पति आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान डॉ. मेहरीन काजी से शादी कर चुके हैं। डॉ. मेहरीन काजी, IAS अधिकारी अतहर आमिर खान के पैतृक आवास से ही ताल्लुक रखती हैं। मेहरीन इन दिनों नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं।

01 / 07
Share

कौन हैं अहतर आमिर खान

IAS टीना डाबी के पूर्व पति आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान की चर्चा समय समय पर सोशल मीडिया पर होती रहती है। टीना डाबी से अलग होकर अतहर आमिर खान डॉ. मेहरीन काजी से शादी कर चुके हैं।और पढ़ें

02 / 07
Share

कौन हैं उनकी वाइफ

डॉ. मेहरीन काजी, IAS अधिकारी अतहर आमिर खान के पैतृक आवास से ही ताल्लुक रखती हैं। वह श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं और पेशे से एक प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं!और पढ़ें

03 / 07
Share

क्या करती हैं मेहरीन

मेहरीन पेशे से डॉक्टर हैं। वह इन दिनों नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं।और पढ़ें

04 / 07
Share

फैशन जगत में सक्रिय

मेहरीन श्रीनगर में एक लोकप्रिय चेहरा है। इंस्टाग्राम पर उनके 248K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह मेडिकल के अलावा फैशन उद्योग में भी सक्रिय हैं।और पढ़ें

05 / 07
Share

गजब की फैन फॉलोइंग

मेहरीन अक्सर अतहर आमिर खान के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है। और पढ़ें

06 / 07
Share

टीना डाबी के पूर्व पति

बता दें कि आईएएस अतहर आमिर, राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी के पूर्व पति हैं। चर्चित आईएएस टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था।और पढ़ें

07 / 07
Share

हो गया था तलाक

टीना डाबी के पूर्व पति अतहर आमिर ने 2015 की सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान पाया था। आमिर और टीना की शादी साल 2018 में हुई थी, लेकिन दो साल बाद ही दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे को तलाक दे दिया था।और पढ़ें