कनाडा जाकर बनना है करोड़पति, तो ये हैं वहां की सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां

Top 10 highest paying jobs in Canada: भारतीयों को कनाडा बेहद पसंद आता है। यहां दुनिया की टॉप कंपनियां हैं जिनमें भारतीय काम करते हैं। यहां आईटी, हेल्थकेयर, टूरिज्म, कंस्ट्रक्शन समेत कई सारे ऐसे सेक्टर्स हैं, जहां मोटी कमाई भारतीय करते हैं। अगर आप भी कनाडा जाकर करोड़पति बनना चाहते हैं तो जान लें वहां की सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां कौन सी हैं।

कनाडा में डॉक्टर
01 / 07

कनाडा में डॉक्टर

कनाडा में पढ़ाई पूरी करने पर पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा मिलता है, जो छात्रों को देश में नौकरी करने की इजाजत देता है। कनाडा में सर्जन बनकर औसतन हर साल 2.82 लाख डॉलर (1.7 करोड़ रुपये) की कमाई हो सकती है। वहीं, कार्डियोलॉजिस्ट सालाना 2.80 लाख डॉलर (1.6 करोड़ रुपये) कमाते हैं। यहां डेंटिस्ट औसतन हर साल 2 लाख डॉलर (1.2 करोड़ रुपये) कमाते हैं।और पढ़ें

फाइनेंशियल मैनेजर
02 / 07

फाइनेंशियल मैनेजर

कनाडा में फाइनेंशियल मैनेजर की नौकरी सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां में गिनी जाती है। ये लोग हर साल औसतन 96 हजार डॉलर (58 लाख रुपये) कमाते हैं।

वकील
03 / 07

वकील

कनाडा में वकील भी शानदार कमाई करते हैं। टैक्स से लेकर डिवोर्स तक के काम के लिए वकील औसतन हर साल 1.40 लाख डॉलर (84 लाख रुपये) कमाते हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर
04 / 07

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर

आईटी कंपनियों में कनाडा काफी अच्छी सैलरी देता है। यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर औसतन सालाना सैलरी 1.4 लाख डॉलर (87 लाख रुपये) कमाते हैं।

इंजीनियर
05 / 07

इंजीनियर

कनाडा में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर की सालाना सैलरी 90 हजार डॉलर (54 लाख रुपये) है। वहीं एयरोस्पेस इंजीनियर, की सालाना सैलरी 1.10 लाख डॉलर (66 लाख रुपये) है।

चीफ मार्केटिंग ऑफिसर
06 / 07

चीफ मार्केटिंग ऑफिसर

कनाडा में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर की सैलरी 1.09 लाख डॉलर (65 लाख रुपये) होती है। लेबर फोर्स सर्वे (LFS) के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2023 तक कनाडा में प्रति माह औसत वेतन लगभग 5,404 कनाडाई डॉलर (3.25 लाख रुपये) था।

क्यों फायदेमंद है कनाडा
07 / 07

क्यों फायदेमंद है कनाडा

कनाडा में पढ़ाई पूरी करने पर पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा मिलता है, जो छात्रों को देश में नौकरी करने की इजाजत देता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited