कनाडा जाकर बनना है करोड़पति, तो ये हैं वहां की सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां

Top 10 highest paying jobs in Canada: भारतीयों को कनाडा बेहद पसंद आता है। यहां दुनिया की टॉप कंपनियां हैं जिनमें भारतीय काम करते हैं। यहां आईटी, हेल्थकेयर, टूरिज्म, कंस्ट्रक्शन समेत कई सारे ऐसे सेक्टर्स हैं, जहां मोटी कमाई भारतीय करते हैं। अगर आप भी कनाडा जाकर करोड़पति बनना चाहते हैं तो जान लें वहां की सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां कौन सी हैं।

01 / 07
Share

कनाडा में डॉक्टर

कनाडा में पढ़ाई पूरी करने पर पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा मिलता है, जो छात्रों को देश में नौकरी करने की इजाजत देता है। कनाडा में सर्जन बनकर औसतन हर साल 2.82 लाख डॉलर (1.7 करोड़ रुपये) की कमाई हो सकती है। वहीं, कार्डियोलॉजिस्ट सालाना 2.80 लाख डॉलर (1.6 करोड़ रुपये) कमाते हैं। यहां डेंटिस्ट औसतन हर साल 2 लाख डॉलर (1.2 करोड़ रुपये) कमाते हैं।

02 / 07
Share

फाइनेंशियल मैनेजर

कनाडा में फाइनेंशियल मैनेजर की नौकरी सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां में गिनी जाती है। ये लोग हर साल औसतन 96 हजार डॉलर (58 लाख रुपये) कमाते हैं।

03 / 07
Share

वकील

कनाडा में वकील भी शानदार कमाई करते हैं। टैक्स से लेकर डिवोर्स तक के काम के लिए वकील औसतन हर साल 1.40 लाख डॉलर (84 लाख रुपये) कमाते हैं।

04 / 07
Share

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर

आईटी कंपनियों में कनाडा काफी अच्छी सैलरी देता है। यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर औसतन सालाना सैलरी 1.4 लाख डॉलर (87 लाख रुपये) कमाते हैं।

05 / 07
Share

इंजीनियर

कनाडा में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर की सालाना सैलरी 90 हजार डॉलर (54 लाख रुपये) है। वहीं एयरोस्पेस इंजीनियर, की सालाना सैलरी 1.10 लाख डॉलर (66 लाख रुपये) है।

06 / 07
Share

चीफ मार्केटिंग ऑफिसर

कनाडा में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर की सैलरी 1.09 लाख डॉलर (65 लाख रुपये) होती है। लेबर फोर्स सर्वे (LFS) के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2023 तक कनाडा में प्रति माह औसत वेतन लगभग 5,404 कनाडाई डॉलर (3.25 लाख रुपये) था।

07 / 07
Share

क्यों फायदेमंद है कनाडा

कनाडा में पढ़ाई पूरी करने पर पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा मिलता है, जो छात्रों को देश में नौकरी करने की इजाजत देता है।