ये है बिहार का टॉप MBA कॉलेज, हाईएस्ट प्लेसमेंट 48 लाख का

मैनेजमेंट सेक्टर में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में अच्छे से पता कर लें। अगर आप बिहार में रहते हैं और एमबीए करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की अपडेट है। बिहार का एक एमबीए कॉलेज अपने शानदार प्लेसमेंट पैकेज के लिए मशहूर है। इस कॉलेज के छात्रों को देश की टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है।

IIM बोधगया
01 / 05

IIM बोधगया

बिहार के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज की बात करें तो सबसे ऊपर नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM Bodh Gaya) का नाम सबसे ऊपर आता है। यह कॉलेज अपने कैंपस प्लेसमेंट और बेस्ट फैकल्टी के लिए मशहूर है।

 शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड
02 / 05

शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड

आईआईएम बोधगया के 2021-23 सत्र के छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। इस साल उच्चतम घरेलू पैकेज 48.58 लाख रुपए सालाना का मिला है। यह पिछले साल 2020-22 की तुलना में दोगुना वृद्धि है। पिछले सत्र का उच्चतम पैकेज 23.83 लाख सालाना का था। 2021-23 बैच के लिए औसत और

100 प्लेसमेंट रिकॉर्ड
03 / 05

100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड

फाइनल प्लेसमेंट के अलावा, आईआईएम बोधगया ने समर इंटर्नशिप के लिए रेगुलर एमबीए (9वें बैच) के साथ-साथ प्लेसमेंट देखा गया है। यहां एमबीए इन डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट (डीबीएम) और एमबीए इन हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट (एचएचएम) के प्रथम बैचों के लिए 100% प्लेसमेंट का रिकॉर्ड हासिल किया है।

बढ़ा प्लेसमेंट पैकेज
04 / 05

बढ़ा प्लेसमेंट पैकेज

IIM बोधगया ने 266 छात्रों के लिए प्लेसमेंट हासिल करके सराहनीय काम किया है। 2022-24 के बैच को सौ फीसदी प्लेसमेंट मिली है। देश भर की 120 विभिन्न कंपनियों ने इस प्लेसमेंट में अपनी हिस्सेदारी दर्ज की है। हालांकि, औसतन वेतन पैकेज में पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

इन सेक्टर में प्लेसमेंट
05 / 05

इन सेक्टर में प्लेसमेंट

IIM बोधगया में कंसल्टिंग, आईटी और एनालिटिक्स फर्म भी इस प्लेसमेंट का हिस्सा बनें। एक्सेंचर, कॉग्निजेंट, डेलॉइट और पीडब्ल्यूसी जैसे प्रसिद्ध नामों ने संस्थान के छात्रों को सक्रिय रूप से प्लेसमेंट दिया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited