UGC News Today: यूजीसी लाया नया डिग्री कोर्स, पढ़ाई के दौरान ही बना देगा नौकरी लायक, साथ में मिलेगा पैसा

UGC News in Hindi: यूजीसी ने एक नया कोर्स लाने वाला है, जिसकी मदद से छात्र पढ़ाई के दौरान ही नौकरी के लायक हो जाएंगे। इससे उनमें नौकरी के लिए शुरू से आत्मविश्वास रहेगा और उनका कौशल भी दूसरे छात्रों की अपेक्षा बढ़िया रहेगा। (UGC News Latest) यूजीसी छात्रों को स्नातक के दौरान नौकरी पाने लायक बनाने के लिए स्पेशल डिग्री कोर्स शुरू करेगा। इस दौरान छात्रों को प्रोफेशनल स्किल्स के गुण भी सिखाए जाएंगे।

01 / 05
Share

यूजीसी का नया कोर्स, पढ़ाई के साथ पैसा भी

यूजीसी एक ऐसा नया कोर्स शुरू करने की योजना बना चुका है, जिसके माध्यम से छात्र ग्रेजुएशन के दौरान प्रतिभाशाली बन सकेंगे। वे प्रोफेशनल स्किल्स सीख सकेंगे, जिससे वे नौकरी के लायक हो सकेंगे।

02 / 05
Share

कोर्स का नाम

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा शुरू किए जाने वाले इस कोर्स का नाम अप्रेंटाइसशिप इम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (एईडीपी) होगा। इसमें स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर एकेडमिक क्रेडिट मिलेंगे। 30 घंटे की ट्रेनिंग एक क्रेडिट के बराबर होगी। इसका मतलब है कि एक साल की अप्रेंटाइसशिप के दौरान 40 क्रेडिट हासिल किए जा सकते हैं।

03 / 05
Share

NEP 2020

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए इस कोर्स को ​तैयार किया जा रहा है, इस कोर्स में ऐसी जानकारी दी जाएगी, जिसकी इंडस्ट्री में वास्तव में जरूरत है।

04 / 05
Share

कब शुरू होगा ये कोर्स

एक जानकारी के अनुसार, जनवरी-फरवरी 2025 से यह कोर्स शुरू हो सकता है। इस यूनिवर्सिटी डिग्री कोर्स में छात्रों को स्टाइपेंड भी मिलेगा। अगर तीन साल का कोर्स है तो छात्रों को कम से कम एक सेमेस्टर और अधिकतम तीन सेमेस्टर के लिए इंडस्ट्री के साथ मिलकर ट्रेंनिंग दिलाई जाएगी

05 / 05
Share

एम. जगदीश कुमार ने कहा

यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कहा, 'छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ एक्सपेरिमेंटल एजुकेशन भी प्रोवाइड कराया जाएगा। NIRF में टॉप 200 में जगह बनाने वाली यूनिवर्सिटी इस कोर्स को लॉन्च कर सकेंगी। जो यूनिवर्सिटी नैक (NAAC) से कम से कम एक ग्रेड या 3.01 स्कोर हासिल करेंगी, वे भी इस कोर्स को करवा सकती हैं।