Train रात में कवर ​कर लेगी, आखिर क्यों कहते हैं ऐसा, जानें इंट्रेस्टिंग फैक्ट

आपने कई बार रात में ट्रेन से सफर किया होगा, और इस सफर के दौरान यदि ट्रेन दिन में लेट चली है, तो लोगों को कहते सुना होगा कि ट्रेन रात में कवर कर लेगी। तो क्या सच में ऐसा होता है या फिर यूं ही ये बात वायरल है? बता दें, ऐसा वास्तव में होता है लेकिल इसके पीछे का सटीक कारण शायद ही कोई जानता हो, चलिए आज इस इंट्रेस्टिंग फैक्ट के बारे में जानते हैं।

Train रात में कवर कर लेगी आखिर क्यों कहते हैं ऐसा
01 / 05

Train रात में कवर ​कर लेगी, आखिर क्यों कहते हैं ऐसा

ट्रेन के सफर के दौरान अक्सर ऐसा होता है कि ट्रेन अपनी गति से पीछे चल रही होती है, और अपने तय समय से देर से पहुंचने का संकेत दिखाती है। लेकिन आसपास बैठा पैसेंजर कहता है कि ट्रेन रात में स्पीड खींच लेगी, तो चलिए आज इसका कारण भी समझ लेते हैं।

ट्रेन रात में तेज चलने का कारण
02 / 05

ट्रेन रात में तेज चलने का कारण

बता दें, कोई अनुभवी ही इस बात को बोलता है कि ट्रेन रात में खींच लेगी, क्यों उसे पता है कि रात में ट्रेन कई कारणों से तेज चल सकती है। इनमें से सबसे पहला कारण है कि रेलवे ट्रैक का फ्री होना। जाहिर है भारत में पटरी का जाल बहुत बड़ा है, ऐसे में मेंटीनेंस की भी बहुत जरूरत पड़ती है।

रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस फ्री होना
03 / 05

रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस फ्री होना

पटरी की मेंटीनेंस का काम केवल दिन की रोशनी में होता है, ऐसे में पटरी व्यस्त होने के वजह से ट्रेन ड्राइवर को सूचना दे दी जाती है, और वे धीरे या दूसरे ट्रैक से ट्रेन निकालते हैं। इसके अलावा रात में रेलगाड़ियों को सिग्नल कम दिया जाता है, इसलिए उन्हें बार-बार रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

सिग्नल साफ दिखना
04 / 05

सिग्नल साफ दिखना

क्या आपने कभी सोचा है कि दिन की अपेक्षा रात में सिग्नल बिल्कुल साफ और दूर से भी देखा जा सकता है। जबकि दिन की तेज रोशनी में सिग्नल दूर से साफ नहीं दिखता ऐसे में ट्रेन ड्राइवर पर्याप्त गति में ट्रेन नहीं निकालता है।

ट्रेन का स्टॉपेज कम होना
05 / 05

ट्रेन का स्टॉपेज कम होना

रात में पटरियों पर यातायात कम होता है, इसलिए पटरियों पर कम रेलगाड़ियां होती हैं, ऐसे में ट्रेन का स्टॉपेज भी कम होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited