Train रात में कवर ​कर लेगी, आखिर क्यों कहते हैं ऐसा, जानें इंट्रेस्टिंग फैक्ट

आपने कई बार रात में ट्रेन से सफर किया होगा, और इस सफर के दौरान यदि ट्रेन दिन में लेट चली है, तो लोगों को कहते सुना होगा कि ट्रेन रात में कवर कर लेगी। तो क्या सच में ऐसा होता है या फिर यूं ही ये बात वायरल है? बता दें, ऐसा वास्तव में होता है लेकिल इसके पीछे का सटीक कारण शायद ही कोई जानता हो, चलिए आज इस इंट्रेस्टिंग फैक्ट के बारे में जानते हैं।

01 / 05
Share

Train रात में कवर ​कर लेगी, आखिर क्यों कहते हैं ऐसा

ट्रेन के सफर के दौरान अक्सर ऐसा होता है कि ट्रेन अपनी गति से पीछे चल रही होती है, और अपने तय समय से देर से पहुंचने का संकेत दिखाती है। लेकिन आसपास बैठा पैसेंजर कहता है कि ट्रेन रात में स्पीड खींच लेगी, तो चलिए आज इसका कारण भी समझ लेते हैं।

02 / 05
Share

ट्रेन रात में तेज चलने का कारण

बता दें, कोई अनुभवी ही इस बात को बोलता है कि ट्रेन रात में खींच लेगी, क्यों उसे पता है कि रात में ट्रेन कई कारणों से तेज चल सकती है। इनमें से सबसे पहला कारण है कि रेलवे ट्रैक का फ्री होना। जाहिर है भारत में पटरी का जाल बहुत बड़ा है, ऐसे में मेंटीनेंस की भी बहुत जरूरत पड़ती है।

03 / 05
Share

रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस फ्री होना

पटरी की मेंटीनेंस का काम केवल दिन की रोशनी में होता है, ऐसे में पटरी व्यस्त होने के वजह से ट्रेन ड्राइवर को सूचना दे दी जाती है, और वे धीरे या दूसरे ट्रैक से ट्रेन निकालते हैं। इसके अलावा रात में रेलगाड़ियों को सिग्नल कम दिया जाता है, इसलिए उन्हें बार-बार रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

04 / 05
Share

सिग्नल साफ दिखना

क्या आपने कभी सोचा है कि दिन की अपेक्षा रात में सिग्नल बिल्कुल साफ और दूर से भी देखा जा सकता है। जबकि दिन की तेज रोशनी में सिग्नल दूर से साफ नहीं दिखता ऐसे में ट्रेन ड्राइवर पर्याप्त गति में ट्रेन नहीं निकालता है।

05 / 05
Share

ट्रेन का स्टॉपेज कम होना

रात में पटरियों पर यातायात कम होता है, इसलिए पटरियों पर कम रेलगाड़ियां होती हैं, ऐसे में ट्रेन का स्टॉपेज भी कम होता है।