UP Police कांस्टेबल के लिए कैसे होता है फिजिकल टेस्ट, जानें लड़कियों को लगानी होगी कितनी दौड़

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। इस भर्ती परीक्षा में 32 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। एग्जाम में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स यूपी पुलिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। लिखित परीक्षा के रिजल्ट के बाद फिजिकल टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट कैसा होता है? महिला और पुरुष कैंडिडेट्स को कितना दौड़ लगाना होता है ये सभी डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट
01 / 05

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पीईटी और पीएसटी में भाग लेना होगा। ऐसे में अभ्यर्थी अभी से दौड़ आदि की प्रैक्टिस शुरू कर दें।

क्या है UP Police PET Exam
02 / 05

क्या है UP Police PET Exam?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में पास होने वालों को फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) देना होता है। इसमें दौड़ने की क्षमता, सीने की चौड़ाई और उम्मीदवारों की हाईट नापी जाती है।

लगानी होगी कितनी दौड़
03 / 05

लगानी होगी कितनी दौड़?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP Police PET Exam) के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी।

कितनी चाहिए हाइट
04 / 05

कितनी चाहिए हाइट?

जनरल और ओबीसी वर्ग में लड़कियों की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं, एससी और एसटी के लिए हाइट 147 सेमी मांगी गई है। जनरल और ओबीसी पुरुष कैंडिडेट्स की हाइट 168 सेमी जबकि एससी और एसटी की हाइट 160 सेमी होनी चाहिए।

पुरुष कैंडिडेट्स के सीने की चौड़ाई
05 / 05

पुरुष कैंडिडेट्स के सीने की चौड़ाई

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पुरुष कैंडिडेट्स के सीने की चौड़ाई जनरल और ओबीसी के लिए कम से कम 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं, एससी और एसटी के लिए सीने की चौड़ाई 77 सेमी होनी जरूरी है। महिलाओं का वजन नापा जाता है। लड़कियों का वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना जरूरी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited