UP के स्कूलों में भरे जाएंगे टेक्निकल इंस्ट्रक्टर के 5000 से ज्यादा पद, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

UP Technical Instructor Recruitment 2024 Notification: यूपी में नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के स्कूलों में टेक्निकल इंस्ट्रक्टर के पदों की बंपर भर्ती होने वाली है, यूपी के स्कूलों में कुल 5083 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए हायर एजुकेशन की डिमांड नहीं की गई है, यानी योग्यता वाले भी इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानें कौन कर सकता है आवेदन व कितनी मिलेगी सैलरी?
ये भर्ती प्रदेश भर के सरकारी अपर प्राइमरी स्तर के स्कूलों में की जाएगी। ये नियुक्तियां जिले स्तर पर की जाएंगी। विज्ञप्ति जारी होने के बाद UP Technical Instructor Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

कहां होगी भर्ती Technical Instructor Job
01 / 05

कहां होगी भर्ती, Technical Instructor Job

परिषदीय अपर प्राइमरी स्कूलों से लेकर पीएमश्री विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा अटल आवासीय विद्यालय तक में टेक्निकल इंस्ट्रक्टर को नियुक्त किया जाएगा।

UP Technical Instructor Recruitment 2024
02 / 05

UP Technical Instructor Recruitment 2024

लाइव हिंदुस्तान के अनुसार, टेक्निकल इंस्ट्रक्टर की भर्ती आउटसोर्सिंग माध्यम से की जाएगा। इनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए होगा। सेवा अवधि पूरा होने के बाद यदि सर्विस अच्छी रही, तो इस कार्यकाल को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

टेक्निकल इंस्ट्रक्टर का काम Technical Instructor Work
03 / 05

टेक्निकल इंस्ट्रक्टर का काम, Technical Instructor Work

लर्निंग बाइ डूइंग (करके सीखो या करके जानों) के तहत टेक्निकल इंस्ट्रक्टर बच्चों को इंजीनियरिंग एंड वर्कशॉप, एनर्जी एंड इनवायरनमेंट, एग्रीकल्चर, नर्सरी एंड गार्डनिंग तथा होम एंड हेल्थ आदि की तकनीक सिखाएंगे।

उद्देश्य Technical Instructor Resposibility
04 / 05

उद्देश्य, Technical Instructor Resposibility

टेक्निकल इंस्ट्रक्टर की भर्ती इसलिए की जाएगी ताकि स्कूली बच्चों में तकनीकी कौशल विकसित किया जा सके। एक विद्यालय में अधिकतम दो तकनीकी अनुदेशकों की नियुक्ति होगी। नियुक्ति के लिए तकनीकी अनुदेशकों की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच तय की गई है। इसके अलावा तकनीकी कौशल विकसित होने से तकनीकी क्षेत्रों में करियर की अपार संभावनाएं खुल सकेंगी।और पढ़ें

UP Technical Instructor Recruitment 2024 Salary
05 / 05

UP Technical Instructor Recruitment 2024 Salary

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में टेक्निकल इंस्ट्रक्टर के तौर पर चुने गए लोगों को 15,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। जल्द ही इस सम्बंध में UP Technical Instructor Recruitment 2024 Notification जारी किया जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited